20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा के पास मवेशी तस्करों की गोलीबारी में बीएसएफ जवान को लगी गोली

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों की गोली से घायल हुआ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मवेशी तस्करों की तरफ से की गयी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को रात आठ बजे कूचबिहार जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पुतियाबारोमसिया सीमा चौकी के पास हुई.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल के गश्ती दल ने पाया कि करीब 10 से 15 मवेशी तस्कर सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां वे छह से सात मवेशियों को सीमा के उस पार भेजने के लिए कुछ बांग्लादेशी शरारती तत्वों से मुलाकात करने वाले थे.

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ सैनिक उस स्थान पर पहुंचे और उन्होंने तस्करों से रुकने को कहा तथा एक गैर घातक हथियार (चिली ग्रेनेड) भारतीय शरारती तत्वों की तरफ फेंका. उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने बीएसएफ कर्मियों पर चार से पांच राउंड गोलियां चला दीं.

Also Read: पश्चिम बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन! बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

प्रवक्ता ने बताया कि एक जवान के बायें टखने में गोली लगी, जिसके बाद गश्ती दल ने भी एक राउंड गोली चलायी, जिससे दोनों तरफ के तस्कर भाग गये. उन्होंने बताया कि घायल जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. बीएसएफ की सघन निगरानी के बावजूद सीमा के दोनों ओर के तस्कर सक्रिय हैं. कई बार बीएसएफ के जवान उन्हें धर दबोचते हैं, तो कई बार तस्कर जवानों को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.

Also Read: नारद स्टिंग मामले में फंसी ममता बनर्जी, सीबीआई के खिलाफ कोलकाता में दर्ज हुई प्राथमिकी

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें