16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishi Sunak: ब्रिटेन के लिए चीन ‘सबसे बड़ा खतरा’, भारत को भी बनाया निशाना

Rishi Sunak: कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के लिए मुकाबले में शामिल सुनक ने कहा, ‘मैं ब्रिटेन में चीन के सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा, जो दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में यहां हैं.’

Rishi Sunak News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने सोमवार को कहा कि चीन इस सदी में ब्रिटेन और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए ‘सबसे बड़ा खतरा’ है. इस बात के सबूत हैं कि उसने अमेरिका, भारत समेत कई देशों को निशाना बनाया है.

नाटो की तरह नया सैन्य गठबंधन बनायेंगे : ऋषि सुनक

पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) ने प्रधानमंत्री चुने जाने पर तकनीकी क्षेत्र में चीन के दबदबे से बचाव के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की तरह ‘स्वतंत्र राष्ट्रों’ के एक नये सैन्य गठबंधन के गठन सहित कई योजनाएं शुरू करने की बात कही.

Also Read: ब्रिटेन में भारत की धूम, इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के वित्त मंत्री
सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा

कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के लिए मुकाबले में शामिल सुनक ने कहा, ‘मैं ब्रिटेन में चीन के सभी 30 कन्फ्यूशियस संस्थानों को बंद कर दूंगा, जो दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में यहां हैं.’ कन्फ्यूशियस संस्थान चीनी सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं और संस्कृति तथा भाषा के केंद्र की तरह काम करते हैं, लेकिन पश्चिमी देशों और चीन के तनावपूर्ण संबंधों के बीच आलोचकों का दावा है कि ये संस्थान प्रचार के साधन हैं.

चीन, सीपीसी दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा

भारतीय मूल के सांसद सुनक ने कहा, ‘चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इस सदी में ब्रिटेन और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. चीन की तरफ से पैदा साइबर खतरों से निपटने के लिए मैं स्वतंत्र राष्ट्रों का एक नया अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाऊंगा और प्रौद्योगिकी सुरक्षा में बेहतरीन तौर-तरीके साझा करेंगे.’

‘रेडी4ऋषि’ प्रचार अभियान

‘रेडी4ऋषि’ प्रचार अभियान ने एक बयान में कहा, ‘इस नये सुरक्षा गठबंधन के तहत ब्रिटेन साइबर सुरक्षा, दूरसंचार सुरक्षा और बौद्धिक संपदा की चोरी को रोकने पर अंतरराष्ट्रीय मानकों और मानदंडों को प्रभावित करने के प्रयासों का समन्वय करेगा.’

सुनक ने चीन पर लगाया ब्रिटेन की प्रौद्योगिकी चुराने का आरोप

नॉर्थ यॉर्कशायर में रिचमंड के सांसद सुनक ने चीन पर ब्रिटेन की प्रौद्योगिकी को चुराने और विश्वविद्यालयों में पैठ बनाने का आरोप लगाते कहा कि चीन यूक्रेन में हमलों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साथ दे रहा है, शिनजियांग और हांगकांग में मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपने हित में करने का प्रयास कर रहा है.

ऋषि सुनक का लिज ट्रूस से कड़ा मुकाबला

बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए सुनक का विदेश मंत्री लिज ट्रूस से कड़ा मुकाबला जारी है. टेलीविजन पर सोमवार को बहस के पहले सुनक ने अपने संदेश में चीन की आक्रामक नीतियों पर ध्यान केंद्रित किया. सुनक ने कहा, ‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और दुनिया के अन्य नेताओं के साथ काम करूंगा, ताकि चीन के खतरे का सामना करने के लिए सभी पश्चिमी देश एकजुट रहें.’

सुनक ने चीन के प्रति अपनाया नरम रुख: ट्रूस की प्रवक्ता का आरोप

विपक्षी दल ने ऋषि सुनक पर वित्त मंत्री पद पर रहने के दौरान चीन के प्रति ‘नरम’ रुख रखने का आरोप लगाया. ट्रूस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रूस ने विदेश मंत्री बनने के बाद से ‘चीन के समक्ष ब्रिटेन की स्थिति को मजबूत किया’ और ‘चीनी आक्रमकता से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने में मदद की.’

भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें