चीन में कोरोना से भारी तबाही मची हुई है. इस बात को आखिरकार ड्रैगन ने भी मान लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और वैश्विस दबाव के बाद चीन ने स्वीकार कर लिया है कि कोरोना से करीब 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है. हालांकि चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू हे ने कहा, उनके देश में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, जनजीवन सामान्य हो रहा है.
लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान ट्रैवल करने से फैला कोरोना : चीन
चीन के एक मुख्य महामारी विज्ञानी ने बताया, चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के पीछे लोगों के ट्रैवल को जिम्मेदार ठहराया. वू जुनयौ ने कहा कि लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लोगों के बड़े पैमाने पर ट्रैवल करने से देश में कोरोना के मामले बढ़े.
चीन ने 60 हजार लोगों की मौत की सूचना दी
चीन ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि पिछले साल दिसंबर की शुरुआत से अब तक अस्पतालों में कोविड-19 से करीब 60,000 लोगों की मौत हो गयी. चीन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की जा रही इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश के अस्पतालों में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: Green Tea Prevent Covid-19: ग्रीन टी पीने वालों को नहीं होता कोविड-19 संक्रमण ? जानें क्या है सच
चीन ने किया दुनिया के लोगों का अपने देश में स्वागत
चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू हे ने कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है. उन्होंने अर्थव्यवस्था को खोले जाने का भी आश्वासन दिया. चीन में कोरोना की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, सहयोग के लिए आपसी समझ एक महत्वपूर्ण शर्त है। दो व्यक्तियों में बैठक के लिए ऑनलाइन संचार विकल्प नहीं है चाहे वह कितनी ही अधिक हो या कितनी ही उन्नत प्रौद्योगिकी पर आधारित हो.
भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,960 हुई
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नये मामले सामने आये और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,960 हो गई. देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,81,921 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मेघालय में एक तथा गुजरात में दो और मरीजों की जान जाने से देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,733 हो गई है.