13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

China Taiwan Tension: चीन से टेंशन के बीच ताइवान के मिसाइल डवलपमेंट ऑफिसर की लाश मिली

china taiwan latest news : चीन के साथ जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार ताइवान के रक्षा मंत्रालय की अनुसंधान और विकास इकाई के उप प्रमुख ओ यांग ली-हिंग की होटल में लाश मिली है.

China Taiwan Tension : ताइवान के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मौत की खबर आ रही है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ताइवान के रक्षा मंत्रालय की अनुसंधान और विकास इकाई के उप प्रमुख ओ यांग ली-हिंग शनिवार की सुबह एक होटल के कमरे में मृत पाये गये. आपको बता दें कि ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन हमला कर सकता है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय की मानें तो चीनी विमानों और जहाजों के एक से ज्यादा बैच ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार करते हुए देखे गये हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें ताइवान के मुख्य द्वीप पर एक हमले का अभ्यास करने के लिए इन्‍हें लगाया गया था.


प्रतिबंध लगाने की घोषणा

इससे पहले चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में ताइवान की यात्रा किये जाने को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. हालांकि, चीन ने किस तरह के प्रतिबंध लगाये हैं, यह स्पष्ट नहीं हैं. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी संसद की स्पीकर ने हमारे आंतरिक मामलों में दखल दिया है. उन्होंने वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन किया है. साथ ही, चीन ने यूरोपीय देशों के राजदूतों को भी तलब किया है. चीन ने कहा कि उसने जी-7 और यूरोपीय संघ (इयू) द्वारा ताइवान के आसपास चीनी सैन्य अभ्यास की आलोचना करने वाले बयानों का विरोध करने के लिए उन्हें तलब किया.

जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने पेलोसी से की मुलाकात

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को कहा कि ताइवान की ओर लक्षित चीन का सैन्य अभ्यास एक गंभीर समस्या को दिखाता है, जिससे क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा है. इससे पहले, नैंसी पेलोसी ने जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

Also Read: China Taiwan Tension: कितना मजबूत है ताइवान ? चीन के साथ युद्ध हुआ तो क्‍या होगा
अमेरिका ने आईसीबीएम परीक्षण स्थगित किया

इधर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन की उग्र प्रतिक्रिया से चिंतित अमेरिका ने लंबे समय से प्रस्तावित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पेलोसी की ताइपे की यात्रा के जवाब में ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें