China Taiwan Tension : ताइवान के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मौत की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ताइवान के रक्षा मंत्रालय की अनुसंधान और विकास इकाई के उप प्रमुख ओ यांग ली-हिंग शनिवार की सुबह एक होटल के कमरे में मृत पाये गये. आपको बता दें कि ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन हमला कर सकता है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय की मानें तो चीनी विमानों और जहाजों के एक से ज्यादा बैच ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार करते हुए देखे गये हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें ताइवान के मुख्य द्वीप पर एक हमले का अभ्यास करने के लिए इन्हें लगाया गया था.
Ou Yang Li-hsing, deputy head of Taiwan defence ministry's research and development unit was found dead on Saturday morning in a hotel room, according to the official Central News Agency: Reuters
— ANI (@ANI) August 6, 2022
इससे पहले चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में ताइवान की यात्रा किये जाने को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. हालांकि, चीन ने किस तरह के प्रतिबंध लगाये हैं, यह स्पष्ट नहीं हैं. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी संसद की स्पीकर ने हमारे आंतरिक मामलों में दखल दिया है. उन्होंने वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन किया है. साथ ही, चीन ने यूरोपीय देशों के राजदूतों को भी तलब किया है. चीन ने कहा कि उसने जी-7 और यूरोपीय संघ (इयू) द्वारा ताइवान के आसपास चीनी सैन्य अभ्यास की आलोचना करने वाले बयानों का विरोध करने के लिए उन्हें तलब किया.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को कहा कि ताइवान की ओर लक्षित चीन का सैन्य अभ्यास एक गंभीर समस्या को दिखाता है, जिससे क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा है. इससे पहले, नैंसी पेलोसी ने जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
Also Read: China Taiwan Tension: कितना मजबूत है ताइवान ? चीन के साथ युद्ध हुआ तो क्या होगा
इधर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन की उग्र प्रतिक्रिया से चिंतित अमेरिका ने लंबे समय से प्रस्तावित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पेलोसी की ताइपे की यात्रा के जवाब में ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया है.