बीजिंग : चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह बीजिंग के साथ संबंधों को लेकर अपने रवैये को नहीं बदलता तो ‘ विवाद और संघर्ष’ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. चीन का यह बयान ताइवान विवाद, कोरोना महामारी और यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है. कांग ने चीन की विधायिका की वार्षिक बैठक के दौरान मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वाशिंगटन की चीन नीति पूरी तरह दिशा से भटक चुकी है.
पिछले साल चीन के विदेश मंत्री का पद ग्रहण करने के बाद छिन कांग ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर अमेरिका अपनी इस नीति पर रोक नहीं लगाता है और गलत दिशा में तेजी से बढ़ना जारी रखता है, तो संबंधों को पटरी से उतरने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है और निश्चित तौर पर विवाद और संघर्ष होगा.’ कांग ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा बेपरवाह जुए की तरह है, जिसमें दोनों देशों के लोगों के हित और यहां तक की मानवता का भविष्य दांव पर है.
बता दें कि सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आरोप लगाया था कि अमेरिका उनके देश के विकास को बाधित कर रहा है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आरोप लगाया है कि चीन की प्रगति को बाधित करने के लिए अमेरिका पश्चिमी देशों का नेतृत्व कर रहा है, जिससे चीन के विकास की राह में अभूतपूर्व चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. हांगकांग के ‘साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट’ की एक खबर के मुताबिक, जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने चीन को चौतरफा घेरने का प्रयास किया है, जिसने देश के विकास की राह में गंभीर चुनौतियां पेश की हैं.
Also Read: Electric Vehicles: बैटरी और कच्चे माल के लिए तलाशना होगा चीन का विकल्प, वरना E-Mobility का लक्ष्य रह जाएगा दूर
बता दें कि अमेरिका ने हुआवेई जैसी दिग्गज चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. यूरोपीय संघ के अलावा अमेरिका ने अधिकारियों को चीनी सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ को अपने फोन से हटाने को कहा है ताकि उनके फोन के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सोमवार को वार्षिक संसद सत्र से इतर एक परिचर्चा के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देश के विकास के मद्देनजर बाहरी माहौल तेजी से बदल गया है और अनिश्चितता एवं अप्रत्याशित कारकों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.