लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसी के साथ वो देश के 41वें प्रधानमंत्री बन गये हैं. बता दें, जेसिंडा अर्डर्न क्रिस हिपकिंस का नाम पीएम की रेस में सबसे आगे था. लेबर पार्टी के सांसदों ने उनके पक्ष में रविवार को सर्वसम्मति से मतदान किया था. गौरतलब है कि क्रिस हिपकिंग साल 2008 में पहली बार सांसद चुने गए थे. साल 2020 में उन्हें पहली बार मंत्री पद दिया गया था. वहीं, कार्मेल सेपुलोनी को न्यूजीलैंड का डिप्टी पीएम बनाया गया है.
बतौर पीएम आखिरी बार लोगों से मिली जेसिंडा अर्डर्न: इससे पहले मंगलवार को न्यूजीलैंड की पूर्व पीएम जेसिंडा अर्डर्न आखिरी बार लोगों को संबोधित किया. एक सार्वजनिक सभा में जेसिंडा ने कहा कि वो सबसे ज्यादा लोगों को याद करेंगी क्योंकि वे उनके लिए नौकरी में खुश रहने की वहीं वजह थे. बता दें, अर्डर्न ने बीते गुरुवार के अचानक पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद क्रिस हिपकिंस को प्रधानमंत्री बनाया गया.
हिपकिंस को लेकर जेसिंडा ने कही यह बात: बतौर प्रधानमंत्री अपने आखिरी काम के तौर पर अर्डर्न ने रातना मैदान में आयोजित एक समारोह में बोला. समारोह में हिपकिंग समेत कई और सांसद भी मौजूद थे. अर्डर्न बताया कि हिपकिंस से 20 साल पुरानी उनकी दोस्ती है. उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले हिपकिंस के साथ 2 घंटे तक उन्होंने समय बिताया. अपने इस्तीफे के लेकर उन्होंने कहा कि कटु और महिला विरोधी बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफा का यह कारण नहीं है.
Also Read: JNU में BBC की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल, सड़कों पर उतरे छात्र, थाना के बाहर प्रदर्शन
जेसिंडा मेरी अच्छी मित्र-हिपकिंग: वहीं न्यूजीलैंड के पीएम हिपकिंग ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन खट्टा-मीठा है. उन्होंने कहा निश्चित तौर पर मैं, यह भूमिका संभालकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि जेसिंडा मेरी बहुत अच्छी मित्र है. वहीं, जेसिंडा ने कहा कि उनके सहकर्मी असाधारण लोग हैं. मैंने न्यूजीलैंड के शानदार सेवकों के साथ यह किया और मैं यह जानते हुए नौकरी छोड़ रही हूं कि आपका भविष्य सुरक्षित हाथों में है.
भाषा इनपुट से साभार