21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Update: चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, विश्वविद्यालय में लॉकडाउन

Coronavirus in China|Covid-19 Lockdown|सैकड़ों छात्रों को कुछ समय के लिए होटलों में ठहराया गया है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके. ये छात्र अब ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं.

Coronavirus in China|Covid-19 Lockdown|कोरोना वायरस का संक्रमण अब भी चीन को परेशान कर रहा है. नौबत ऐसी आ गयी है कि विश्वविद्यालय में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. चीन ने उत्तर-पश्चिमी शहर दालियान में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय के करीब 1,500 छात्रों को उनके छात्रवासों और होटलों में सीमित करने का निर्देश दिया गया है.

झुआंगे विश्वविद्यालय में संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद रविवार को यह आदेश जारी किया गया. सैकड़ों छात्रों को कुछ समय के लिए होटलों में ठहराया गया है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके. ये छात्र अब ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. यहां तक कि भोजन भी अपने कमरों में ही कर रहे हैं.

चीन ने संक्रमण के खिलाफ शून्य-सहनशीलता (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपना रखी है. लॉकडाउन इसका नवीनतम उदाहरण है. इसने लोगों के जीवन और उनकी आजीविका को बहुत प्रभावित किया है.

Also Read: बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, रूस में रिकॉर्ड 1,075 मौतें

नये दिशा-निर्देशों के तहत बीजिंग में बुधवार से देश के अन्य हिस्सों से विमान, ट्रेन, बस या कार से आने वाले सभी लोगों को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो जांच यात्रा से 48 घंटे के अंदर करायी गयी हो.

चीन में कोरोना से 4636 लोगों की मौत

चीन में अभी तक कोविड-19 के 98,315 मामले सामने आये हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें से दालियान में 25 मामले सामने आये.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें