12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: चीन में कोरोना हुआ बेकाबू, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और कनाड़ा ने भी यात्रियों पर बढ़ायी सख्ती

चीन, हांगकांग और मकाउ के यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की उड़ान भरने से पहले कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट में यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.

चीन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गयी है. भारत, ब्रिटेन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी चीन से यात्रा पर सख्ती बढ़ा दी है.

चीन, हांगकांग और मकाउ से ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की उड़ान भरने से पहले दिखाना होगा कोरोना रिपोर्ट

चीन, हांगकांग और मकाउ के यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की उड़ान भरने से पहले कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट में यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.

5 जनवरी से दो साल से अधिक उम्र के यात्रियों को दिखाना होगा कोरोना रिपोर्ट

कनाडा सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, चीन, हांगकांग और मकाउ से आने वाले दो साल या उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों के लिए पांच जनवरी से प्रस्थान से पहले कोविड 19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा. बताया गया कि ये प्रस्तावित स्वास्थ्य उपाय राष्ट्रीयता और टीकाकरण की स्थिति से परे सभी हवाई यात्रियों पर लागू होंगे. संबंधित उपाय अस्थायी हैं, जो 30 दिन तक प्रभावी रहेंगे. अधिक डेटा और साक्ष्य उपलब्ध होने पर इन उपायों पर पुनर्विचार किया जाएगा.

Also Read: New Covid Variants: भारत में कोविड के नए वैरिएंट का खौफ, डॉक्टर बोले- कई म्यूटेशन से गुजरेगा कोरोना वायरस

कनाड़ा की उड़ान के लिए आरटी-पीसीआर या एंटिजन जांच में से किसी की भी रिपोर्ट पेश

सरकार के मुताबिक, कनाडा की उड़ान में सवार होने से पहले यात्रियों को विमानन कंपनी को कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, जो प्रस्थान से दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. यात्री आरटी-पीसीआर या एंटिजन जांच में से किसी की भी रिपोर्ट पेश कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पांच जनवरी से चीन से यात्रा पर सख्ती बढ़ायी

ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पांच जनवरी से चीन, हांगकांग और मकाउ के सभी यात्रियों के लिए उड़ान से पहले कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, जो प्रस्थान से दो दिन ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

भारत सहित इन देशों ने भी चीन से यात्रा पर सख्ती बढ़ायी

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और इटली भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें