दुनिया के नक्शे पर कोरोना वायरस बुरी तरह हावी है.चीन से निकले इस जानलेवा वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही दुनिया के इकलौत सुपरपावर देश अमेरिका में मचाई है जहां संक्रमण और मौत दोनों के ही आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले सात लाख से ज्यादा हो चुके हैं. इनमें से करीब 39 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर शक की सुई चीन पर घुमा दी है. इस बार ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की सरकार ये पता लगा रही है कि क्या वायरस चीन की वुहान लैब में तैयार हुआ था?
उन्होंने ये कहा कि चीन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं यूरोप में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी का कहर थमता नहीं दिख रहा है. यूरोप में इस महामारी से क़रीब एक लाख लोगों की जान जा चुकी है. स्पेन ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका के कुछ राज्यों को खोलने की घोषणा की है. टेक्सास और वर्मोट में सोमवार से कुछ कारोबार खोले जाएंगे.
Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : पटना में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन में अब तक 4,632 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 82,719 मामले घोषित किए गए हैं. यूरोप में अब तक 1,115,555 मामले सामने आये हैं और 97,985 मौतें हुई हैं. अमेरिका और कनाडा को मिला कर 7,38,706 मामले सामने आये हैं और 38,445 मौतें हुई हैं. एशिया में 1,58,764 मामले सामने आए है, जबकि 6,837 मौतें हुई हैं, पश्चिम एशिया में 1,19,462 मामले और 5,452 मौतें हुई हैं. लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों में 91,699 मामले सामने आये हैं और 4,367 मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय प्राधिकरणों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों में बताये गये संक्रमण के मामलों की संख्या की तुलना में वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है. कई देश केवल गंभीर मामले की ही जांच कर रहे हैं.
स्पेन के प्रधानमंत्री ने 9 मई तक लॉडआउन बढ़ाने के लिए कहा है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सैंचेज ने शनिवार को कहा कि वो संसद से 15 दिन और लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहेंगे. स्पेन में करीब दो लाख मामले हैं. 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां 22,745 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,72,434 मामले हैं. इसके बाद स्पेन में 20,043 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,91,726 मामले सामने आये हैं. फ्रांस में, 18,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमण के 1,47,969 मामले हैं और ब्रिटेन में 14,576 मौतें हुई हैं और 1,08,692 मामले हैं. ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,031 है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80,860 है.
तुर्की में कोरोना वायरस के मामले ईरान से भी अधिक हो गए हैं. तुर्की में अब तक कोरोना वायरस के कुल 82,329 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही मध्य-पूर्व में तुर्की कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ऊपर आ गया है. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी ईरान से भी कोरोना वायरस के संक्रमण के ज़्यादा मामले तुर्की में हो गए हैं.
फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 642 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही फ़्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,323 हो गई है. फ्रांस दुनिया का चौथा देश है जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हजार पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 888 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 15,464 लोगों की मौत हो चुकी है.
मोरोक्को ने एक महीना और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अब मोरक्को में 20 मई तक लॉकडाउन रहेगा. बांग्लादेश में कपड़ों की सिलाई करने वाले कामगार सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वो सरकार से लॉकडाउन के दौरान बाक़ी दिहाड़ी के भुगतान की मांग कर रहे हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए बांग्लादेश में सैकडों कामगार सड़क पर उतरे और काम के बदले नहीं मिले पैसों की मांग की.
ब्राजील में कोरोना संक्रमण रोगियों की संख्या बढ़कर 36,000 के पार हो गई है. देश में अब तक रोगियों की मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,340 तक पहुंच गई है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय बताया कि पिछले 24 घंटे में मरीजों का आंकड़ा 2,917के पार हो गया. ब्राजील का आंकड़ा खौफ पैदा कर रहा है क्योंकि यहां जितने लोगों की जांच की गयी है उसमें से 50 फीसदी के करीब लोग संक्रमित पाए गये हैं. देश में जांच उन्हीं लोगों का किया जा रहा है जिनमें कोरोना के संभावित लक्षण होते हैं.