23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In China: चीन में कोरोना विस्फोट, एक शहर से लाखों केस, तबाही लेकर आयेगा नया म्यूटेंट

क्या चीन में कोविड-19 के मामलों में उछाल से कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट पुरी दुनिया में फैल सकता है? वैज्ञानिक नहीं जानते, लेकिन चिंतित हैं कि ऐसा हो भी सकता है. उन्हें लगता है कि यह अभी फैले कोविड-19 के ओमीक्रोन जैसा हो सकता है.

चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. मौत की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि चीन में कोरोना के नये म्यूटेंट से भारी तबाही मच सकती है.

चीन में कोरोना के नये म्यूटेंट की आशंका से वैज्ञानिक चिंतित

क्या चीन में कोविड-19 के मामलों में उछाल से कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट पुरी दुनिया में फैल सकता है? वैज्ञानिक नहीं जानते, लेकिन चिंतित हैं कि ऐसा हो भी सकता है. उन्हें लगता है कि यह अभी फैले कोविड-19 के ओमीक्रोन जैसा हो सकता है. वैज्ञानिक कहते हैं कि यह कोरोना वायरस के कई प्रकारों का मिश्रण हो सकता है या फिर पूरी तरह से अलग एक नया प्रकार हो सकता है.

कोविड-19 वायरस के नये प्रकार का विस्फोट दिख सकता है : स्टुअर्ट कैंपबेल रे

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग मामलों के विशेषज्ञ डॉ. स्टुअर्ट कैंपबेल रे ने कहा, चीन में एक बड़ी आबादी रहती है और वहां immunity सीमित है. यह कुछ इस तरह की स्थिति लगती है जिसमें हम कोविड-19 वायरस के नये प्रकार का विस्फोट देख सकते हैं. हर नया संक्रमण कोरोना वायरस को म्यूटेंट होने का अवसर प्रदान करता है और यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है. 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश ने ‘जीरो कोविड’ की नीति को काफी हद तक त्याग दिया है.

Also Read: Coronavirus updates: कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड में, संसद में बोले मनसुख मांडविया

चीन में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या कम

चीन का घरेलू टीका गंभीर संक्रमण के खिलाफ पश्चिमी देशों के एम-आरएनए आधारित टीके के मुकाबले कम असरदार साबित हुआ है. चीन में बहुत से लोगों को टीका एक साल पहले लगाया गया था जिसका अर्थ है कि उनमें immunity कम हो चुकी है. चीन में टीकाकरण दर समग्र रूप से काफी अधिक है, लेकिन बूस्टर खुराक लगाने की दर कम है , खासकर बुजुर्गों में.

बूस्टर डोज नहीं लेना चीन के साथ-साथ पुरी दुनिया के लिए घातक

बूस्टर डोज नहीं लेना चीन के साथ-साथ पुरी दुनिया के लिए खतरा साबित हो सकता है. डॉ स्टुअर्ट कैंपबेल रे ने कहा, इन सबका क्या परिणाम होगा? इसका सीधा सा जवाब है कि वायरस को उत्परिवर्तित होने के लिए एक उर्वर आधार मिल जाएगा. रे ने कहा, जब हमने संक्रमण की बड़ी लहर देखी, तब इसके बाद अक्सर वायरस का नया प्रकार उत्पन्न हुआ.

कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ7 से मची भारी तबाही

ओहायो राज्य विश्वविद्यालय में वायरस का अध्ययन करने वाले डॉ. शान-लु लियू ने कहा कि बहुत से मौजूदा ओमिक्रोन प्रकार चीन में चिह्नित किये गये हैं जिनमें बीएफ-7 शामिल है, जो immunity से बचने में माहिर है. ऐसा माना जाता है कि चीन में कोविड-19 मामलों में वर्तमान उछाल की वजह वायरस का बीएफ-7 प्रकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें