13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन की महारानी ने 67 साल में पांचवीं बार देश को किया संबोधित, कहा- कोरोना से जंग में जीतेंगे

कोरोना खतरे के कारण आइसोलेशन में रह रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के इस भाषण को लाइव प्रसारित किया गया और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे देखा. महारानी के इस भाषण को रेकॉर्ड करने के लिए केवल एक कैमरामैन को अनुमति दी गयी.

कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने देश को संबोधित किया. महारानी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि इस महामारी के खिलाफ युद्ध में हम सफल होंगे. 67 साल के अपने शासन में पांचवीं बार दिए भाषण में महारानी ने देशवासियों को धन्‍यवाद भी द‍िया. कोरोना वायरस के खतरे के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि स्व-अनुशासन और संकल्प से लोग इस वायरस से जीतेंगे और देश में अच्छे दिनों की वापसी होगी. बता दें कि ब्रिटेन में अब तक इस वायरस से करीब पांच हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 70,000 के पार जा चुका है.

Also Read: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन अस्पताल में भर्ती, 10 दिन पहले पाये गये थे COVID-19 पॉजिटिव

ब्रिटेन शाही परिवार की 93 साल की महारानी और 54 सदस्यों वाले राष्ट्रमंडल देशों की प्रमुख ने कहा कि वह इस ‘उथल-पुथल के समय’ में दुनिया के दुख, पीड़ा और आर्थिक कठिनाइयों को समझ सकती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरी दुनिया इस समान प्रयास के लिए एकजुट हो रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में विंडसर प्लेस में चार मिनट का यह भाषण रिकॉर्ड किया गया था. संबोधन में महारानी ने कहा कि अगर हम एकजुट और दृढ़ प्रतिज्ञ रहे तो हम इस महमारी से उबर जाएंगे. महारानी यहां पर प्रिंस फिलिप के साथ आइसोलेशन में रह रही हैं. म

हारानी ने द्व‍ितीय विश्‍व युद्ध की याद दिलाते हुए कहा, ‘हम दोबारा मिलेंगे. महारानी ने देश की चिकित्‍सा सेवा एनएचएस में काम कर रहे डॉक्‍टरों और मेडिकल वर्कर्स को धन्‍यवाद दिया. क्‍वीन ने कहा कि मुझे पूरा विश्‍वास है कि पूरा देश इस युद्ध में आपके लिए खड़ा है. महारानी के इस दुर्लभ भाषण को लाइव प्रसारित किया गया और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे देखा. महारानी के इस भाषण को रेकॉर्ड करने के लिए केवल एक कैमरामैन को अनुमति दी गयी. कैमरामैन ने ग्‍लव्‍स पहन रखे थे और सर्जिकल मास्‍क लगाया हुआ थ. कैमरामैन ने काफी दूर से 93 वर्षीय महारानी का यह भाषण रेकॉर्ड किया.

ब्रिटेन पर दोहरी मार

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ब्रिटेन में संक्रमण के साथ ही अब गरीबी बढ़ा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन में वैश्विक आर्थिक संकट के बाद एक दशक से ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक कटौतियों का पालन किया है, उसके बावजूद अब तंगहाली के हालात बन रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में एक करोड़ 40 लाख लोग गरीबी में रह रहे हैं. यह तादाद ब्रिटेन की कुल आबादी का करीब एक-चौथाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें