15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से चीन में हाहाकार, अगली लहर को लेकर एक्सपर्ट ने कही यह बात

China Covid News चीन की 80 प्रतिशत आबादी संक्रमण की में आ चुकी है. चीन ने कहा है कि बीते सप्ताह अस्पतालों में कोरोना से करीब तेरह हजार कोविड संक्रमितों की मौत हुई है.

China Covid News: चीन में कोरोना का कहर जारी है और देश की 80 प्रतिशत आबादी संक्रमण की चपेत में आ चुकी है. इन सबके बीच, चीन ने चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया है. चीन ने कहा है कि बीते सप्ताह (13 से 19 जनवरी) के बीच अस्पतालों में कोरोना से करीब तेरह हजार कोविड संक्रमितों की मौत हुई है. इससे पहले, चीन ने कहा था कि 12 जनवरी तक अस्पतालों में कोविड संक्रमण की वजह से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई थी. 

बीते दिनों सामने आई थी ये रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अस्पताल में भर्ती 681 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इन सभी मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जबकि, 11,977 मरीजों की मौत पिछले 7 दिन की अवधि में हुई है. साथ ही बताया गया कि इस आंकड़े में ऐसे मरीज शामिल नहीं हैं, जिनकी मौत घर में कोरोना वायरस की वजह से हुई है.

क्या चीन में अभी और बिगड़ेंगे हालात?

इधर, चीन की एक संस्था ने अनुमान ने लगाया है कि लूनर न्यू ईयर की लीव के दौरान चीन में कोविड से रोजाना हजारों मौतें होंगी. ये आंकड़ा 36,000 तक पहुंच सकता है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि चीन में कोरोना अभी और भी तबाही मचाएगा. संस्था ने साथ ही कहा कि दिसंबर, 2022 में चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म होने के बाद कोविड से 6 लाख से अधिक लोग मारे गए हैं.

सामने आई ये जानकारी

आजतक की रिपोर्ट में चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जुनयौ के हवाले से बताया गया है कि लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लोगों के बड़े पैमाने पर ट्रैवल करने के कारण कोरोना महामारी फैल सकती है. इससे कुछ क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ सकता है. बताते चलें कि चीन के लूनर न्यू ईयर पर छुट्टियां रहती हैं. ऐसे में चीन के लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए अलग-अलग जगहों की यात्राए करते हैं.

महामारी से चीन के आर्थिक हालात पर असर

इससे पहले, चीन की आर्थिक विकास दर के आंकड़े जारी किए गए थे. इसके मुताबिक, 2022 में चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 3 फीसदी रही. बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप अब मुसीबत का सबब बना हुआ है. 2022 में चीन में कोरोना पर काबू पाने के लिए वायरस से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों और रियल एस्टेट सेक्टर पर मंदी के कारण देश की इकोनॉमिक ग्रोथ तीन फीसदी की दर से हुई. जो चार दशक में सबसे कमजोर आंकड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें