Dhaka Airport : बांग्लादेश की राजधानी ढाका का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का है. यहां एक बार फिर यात्रियों के साथ बुरा व्यवहार किया गया है. नॉर्वे से लंदन जा रहे पांच सदस्यीय परिवार को कथित तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ा है. इनके साथ हाथापाई भी की गई. इस संबंध में dhakatribune.com ने खबर प्रकाशित की है.
सब्जियों से भरा बैग लेने से मना करने पर बढ़ा विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि परिवार लंदन जाने वाली तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार होने की तैयारी कर रहा था. रो ई में चेक-इन के दौरान एयरलाइन स्टाफ ने वजन अधिक होने के कारण सब्जियों से भरा बैग लेने से मना कर दिया. जब परिवार ने प्रतिबंधित बैग को केबिन लगेज के रूप में ले जाने की कोशिश की तो विवाद हाथापाई में बदल गया. एयरलाइन स्टाफ ने एविएशन सिक्योरिटी (एवसेक) कर्मियों की मदद मांगी. परिवार को आखिरकार विवादित बैग के बिना ही फ्लाइट में सवार होना पड़ा.
यात्री के पास 7 किलोग्राम की सीमा से कहीं अधिक था सामान
मामले पर बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया कि मामला 13 जनवरी का है. तुर्की एयरलाइंस की उड़ान टीके 713 (ढाका-इस्तांबुल-लंदन) के दौरान स्टाफ सदस्य शम्स उद्दीन और उस उड़ान पर एक यात्री के बीच विवाद हुआ. बयान के अनुसार, यात्री के पास 24 किलोग्राम वजन का हैंड बैगेज पाया गया, जो एयरलाइन की 7 किलोग्राम की सीमा से कहीं अधिक था. जब एयरलाइन के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप किया, तो विवाद हो गया. इसके बाद यात्री को अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया.
हवाई अड्डे के कैनोपी गेट पर हत्या
यह घटना 8 जनवरी को एक और विवाद के बाद हुई है. उस वक्त फेनी में रहने वाले नॉर्वेजियन प्रवासी सईद उद्दीन की कथित तौर पर हवाई अड्डे के कैनोपी गेट पर उनके पिता के सामने हत्या कर दी गई थी. इस मामले से लोगों में आक्रोश फैल गया. इसमें शामिल दो एवसेक कर्मियों को ट्रांसफर कर दिया गया.