12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump: शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से मुलाकात

Donald Trump: अमेरिका में कल डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पहुंचे हैं.

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 47वें राष्‍ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे. अमेरिका की सत्ता में ट्रंप फिर से वापसी करने जा रहे है. ट्रंप का यह शपथ ग्रहण समारोह अमेरिका के इतिहास में महत्वपूर्व आयोजन है. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले, डोनाल्‍ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में एक डिनर का आयोजन किया है, जिसमें भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंचे हैं. मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने थोड़ी देर पहले ट्रंप से मुलाकात भी की. मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन हैं, और उनकी पत्नी नीता अंबानी, जो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं, उन खास मेहमानों में शामिल हैं जिन्हें ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा है.

भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग और होगा मजबूत

यह मुलाकात भारत-अमेरिका के आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए ट्रंप प्रशासन की पहल का प्रतीक है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी और अन्य बड़ी हस्तियों की उपस्थिति भारतीय कारोबारियों के वैश्विक प्रभाव को उजागर करती है।

ट्रंप प्रशासन के लिए यह संकेत है कि भारतीय उद्योगपति और व्यापारी अमेरिका के व्यवसायिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते को और मजबूत करने का यह एक अवसर है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, जेडी वेंस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह पूरी घटना भारत और अमेरिका के बीच राजनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक और कदम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें.. ‘फ्री है फ्री… सब कुछ फ्री’, दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी और AAP का बड़ा ऐलान, देखें डिटेल में

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में 477 लोगों का नामांकन खारिज ? कई सीटों पर दिखेगा कड़ा मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें