ऐतिहासिक अभियोग के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग पर निशाना साधते हुए कहा, “असली अपराधी जिला अटॉर्नी है क्योंकि उसने अवैध रूप से लीक किया था.” डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि प्रेस को सूचना के लीक होने से उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए या कम से कम उनके इस्तीफे की ओर अग्रसर होना चाहिए.
जज की बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी
डोनाल्ड ट्रंप ने पोर्न स्टार को भुगतान करने के मामले में सुनवाई कर रहे जज पर भी सवाल उठाए. कहा कि ‘मेरे पास ट्रंप से नफरत करने वाले परिवार के एक जज हैं, जिनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी.’
लगाए गए आरोपों पर ट्रंप ने कही ये बात
न्यूयॉर्क में लगाए गए आरोपों पर ट्रंप ने कहा, ‘हम एक ऐसे शहर में हैं जो चार से पांच साल पहले बहुत दयालु था.’ उन्होंने कहा कि वे हमें वोटों में नहीं हरा सकते, इसलिए वे कानून के जरिए हमें हराने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले दिन में, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोअर मैनहट्टन, कोर्टहाउस की ओर बढ़ रहा हूं. यह कितना वास्तविक लग रहा है. वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं. विश्वास नहीं हो रहा अमेरिका में ऐसा हो रहा है.
1.22 लाख डॉलर कर जुर्माना लगाया
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स केस में ट्रम्प पर 1.22 लाख डॉलर कर जुर्माना लगाया गया है. सुनवाई के दौरान अदालत में प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर 34 आरोप लगाए. लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया. वहीं ट्रम्प के लिए राहत की खबर ये है कि उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा.