Donald Trump Warn Vladimir Putin: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप तेजी से अपनी योजनाओं को लागू करने में जुट गए हैं. हाल ही में उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर रूस को चेतावनी दी है. ट्रंप का कहना है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने से इंकार करते हैं, तो अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगा सकता है. हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये प्रतिबंध किस प्रकार के होंगे. यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को तीन साल हो चुके हैं.
रॉयटर्स के अनुसार, ट्रंप ने मंगलवार को कहा, “हम जेलेंस्की से बात कर रहे हैं और हम जल्दी ही पुतिन से भी बातचीत करेंगे.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी इस युद्ध को समाप्त कराने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है. ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया कि अगर रूस बातचीत के लिए तैयार नहीं होता है, तो अमेरिका को प्रतिबंध लगाने का अधिकार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुतिन डील नहीं करते हैं, तो वे रूस को तबाह कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में कांटे वाले बाबा के साथ लड़की का बदतमीजी करने का वीडियो वायरल
इसी बीच, रूस और चीन के संबंधों पर भी ध्यान दिया गया. पुतिन और जिनपिंग के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने अपने देशों के रिश्तों को साझा हितों और पारस्परिक लाभ के आधार पर मजबूत करने की बात की. पुतिन ने यह भी कहा कि रूस-चीन संबंध आंतरिक राजनीतिक कारकों और अंतरराष्ट्रीय माहौल से प्रभावित नहीं हैं. इस बातचीत के समय को देखा जाए, तो यह संकेत हो सकता है कि पुतिन और जिनपिंग अमेरिका के नए प्रशासन के साथ समन्वय के तहत अपनी रणनीति को तय करने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रूस और चीन के नेताओं की यह बातचीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह दोनों देशों के आपसी रिश्तों को एक नई दिशा देने की संभावना को दर्शाती है. वहीं, ट्रंप ने यह भी कहा था कि यदि पुतिन बातचीत नहीं करते हैं तो अमेरिकी प्रशासन रूस पर कड़ी कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें: IIT के 9 इंजीनियर बने साधु, जानें सभी के नाम