22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम… जानिए पाकिस्तान के गृह मंत्री ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान को लेकर कहा है कि या तो उनकी हत्या होगी या हमारी. उनके बयान पर पीटीआई नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, यह पीएमएलएन गठबंधन सरकार की ओर से खान को सीधे सीधे जान से मारने की धमकी है.

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का दुश्मन करार देते हुए कहा है कि इमरान खान देश की राजनीति को ऐसे मोड़ पर ले आए हैं जहां या तो उनकी हत्या होगी या हमारी. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेहद करीबी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी से राजनीतिक हलकों, विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में आक्रोश पैदा हो गया है.

इमरान पर हुआ था हमला: गौरतलब है कि इमरान खान पर पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान हमला हुआ था और उन्हें गोली लगी थी लेकिन वह इस हमले में जीवित बच गए थे. खान ने अपने ऊपर इस हमले के लिए राणा सनाउल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था. खान ने हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए दिए एक आवेदन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और खुफिया सेवा आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया था.

या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे: कुछ निजी टीवी चैनल को बीते रविवार को दिए बयान में सनाउल्लाह ने कहा, या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे. वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है. पीटीआई या पीएमएलएन. पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उनसे हिसाब बराबर करने के लिए उनके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं. खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है. खान अब हमारा दुश्मन है और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा.

पाकिस्तान में पहले ही बहुत अराजकता- राणा: यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की टिप्पणी से पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है, इस पर मंत्री ने कहा, पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता कायम है. इधर राणा सनाउल्लाह के बयान का पीटीआई नेताओं न विरोध जताया है. इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, यह पीएमएलएन गठबंधन सरकार की ओर से खान को सीधे सीधे जान से मारने की धमकी है.

Also Read: America Firing: अमेरिका के एक गुरुद्वारे में दो लोगों के बीच फायरिंग, दोनों की हालत नाजुक

सनाउल्लाह गिरोह चला रहे हैं या सरकार: पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने राणा सनाउल्लाह के बयान पर कहा कि वो गिरोह चला रहे हैं या सरकार? उच्चतम न्यायालय ने शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएलएन को माफिया घोषित कर सही किया था और उनका बयान इसका सबूत है. पीटीआई ने उच्चतम न्यायालय से इस पर संज्ञान लेने का भी आग्रह किया है क्योंकि यह खान को जान से मारने की खुली धमकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें