23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफनाक है इस ‘कातिल हसीना’ की कहानी, 20 साल में बनाई बीस पहचान, अब मिली यह सजा

चीन की कुख्यात महिला सीरियल किलर लाओ रोंगझी को सोमवार सुबह पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग में सजा-ए-मौत दे दी गई. इसके अलावा काले कारनामे, कल्मेआम, अपहरण और लूटपाट से उसने जितनी संपत्ति इकट्ठा की थी उसे भी जब्त कर लिया गया.

वो एक महिला थी लेकिन कालित.. खूनी और ऐसी सीरियल किलर जिसके निशाने पर जो आया उसका खेल खत्म हो गया. इस कातिल हसीना से पूरा चीन खौफ खाने लगा था. इसकी करतूत देखकर चीनी सरकार ने इसे फांसी की सजा दे दी है. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कुख्यात महिला सीरियल किलर लाओ रोंगझी को सोमवार सुबह पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग में सजा-ए-मौत दे दी गई. लाओ रोंगझी पर कथित रूप से डकैती, जबरन वसूली और एक बच्चे सहित सात लोगों की हत्या का मामला था. इस खूंखार सीरियल किलर ने 1996 और 1999 के बीच चीन को दहला दिया था.

लाओ को मिली मौत की सजा
लाओ रोंगझी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी. उसने अपने कई नाम भी रखे थे जिसकी आड़ में वो खुद को काफी समय तक छिपा कर रखी थी. एक बयान के मुताबिक उसने अपनी पहचान 20 अलग-अलग नामों से बना रखी थी. साल 2019 में लाओ को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद लाओ पर मुकदमा चलाया गया और कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई, हालांकि लाओ ने मौत की सजा के खिलाफ अपील की लेकिन दूसरी सुनवाई में भी उसकी मौत की सजा को कोर्ट ने बरकरार रखी.

खौफ का अंत
लाओ को कोर्ट ने मौत की सजा दे दी. उसके सारे राजनीतिक अधिकार भी छीन लिए गये. उसकी सारी संपत्ति को कोर्ट ने जब्त कर लिया. काले कारनामे, कल्मेआम, अपहरण और लूटपाट से उसने जितनी संपत्ति इकट्ठा की थी उसे उससे छीन लिया गया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि लाओ और उसके एक एक्स बॉयफ्रेंड फा जियिंग ने लोगों की हत्याएं की, और दूसरों की संपत्ति पर कब्जा जमाया.

चीनी कोर्ट ने लाओ के अपराधों को लेकर कहा कि लाओ और उसके पूर्व प्रेमी फा जियिंग ने जानबूझकर लोगों की जान ली और उनकी संपत्ति पर कब्जा जमाया. कोर्ट ने यह भी कहा कि लाओ ने दूसरों की संपत्ति पर अपना कब्जा जमाने के लिए हिंसा की और अपहरण किया. कोर्ट ने कहा कि लाओ ने लोगों को निशाना बनाया और उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी हत्या की.

Also Read: Parliament Winter Session: लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 34 विपक्षी सांसद निलंबित, जानिए क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें