17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का खौफ फेसबुक पर भी, दो और कार्यालय में लटके ताले

कोरोना वायरस का खौफ फेसबुक पर भी नजर आने लगा है. फेसबुक ने जानकारी दी है कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है. यह कदम सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है.

कोरोना वायरस का खौफ फेसबुक पर भी नजर आने लगा है. फेसबुक ने जानकारी दी है कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है. यह कदम सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. ई-मेल के जरिये जारी बयान में उन्होंने कहा कि हमने गहन सफाई के लिए तत्काल प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को 13 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गयी है.

प्रवक्ता के मुताबिक संक्रमित कर्मी 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन कार्यालय गया था. इसलिए सोमवार तक लंदन कार्यालय को भी गहन सफाई के लिए बंद किया गया है और तब तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. आपको बता दें कि फेसबुक पहले ही अगले आदेश तक अपने शंघाई कार्यालय को बंद कर चुका है. इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सिफारिश की गयी.

24 घंटे में 8 देशों में 55 मरे: कोरोना से शुक्रवार को आठ देशों में 55 लोगों की मौत हो गयी. चीन में 30, दक्षिण कोरिया में एक, ईरान में 16, फ्रांस में दो, स्पेन में दो, अमेरिका में दो, यूके में एक और नीदरलैंड में एक की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गयी.

ये भी जानें

-80 से अधिक उम्र के बुजुर्गों में डेथ रेट सबसे अधिक

-महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में खतरा अधिक

-हार्ट पेशेंट में संक्रमण का रेट सबसे अधिक

-95 देशों में पहुंचा वायरस

-1,00,702 लोग संक्रमित

-3,412 लोग अबतक मरे

-55,995 लोग हुए स्वस्थ

-तीसरे नंबर पर पहुंचा चीन, ईरान सबसे आगे (नये मामले)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें