Gaza war: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के साथ काम करने वाले एक भारतीय कर्मी की गाजा के रफह में मौत हो गई. एक हमले में उनके वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें उसकी जान चली गई. अधिकारियों की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.
गाजा के रफह में किया गया हमला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले भारतीय कर्मियों की गाजा में रफह में उनके वाहन पर हमले के बाद मौत हो गई. यह इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से संयुक्त राष्ट्र के लिए पहले नुकसान की खबर है. बताया जा रहा है कि यूरोपीय अस्पताल जाते समय संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला हुआ जिससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग (डीएसएस) में कार्यरत एक कर्मी की जान चली गई.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक की प्रतिक्रिया हमले के बाद आई है. उन्होंने कहा कि हमले की खबर से हम दुखी हैं. हमले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) एक अन्य कर्मचारी के घायल हो गए, जब उनके संयुक्त राष्ट्र वाहन को आज सुबह रफह में यूरोपीय अस्पताल ले जाते समय हमले का सामना करना पड़ा. इस हमले में एक कर्मचारी की जान गई है. उन्होंने कहा कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के 190 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत हुई है.
Read Also : Israel Hamas War: दुनिया टेंशन में! ईरान बोला इजराइल पर गिरा देंगे परमाणु बम
रफह में रसद पहुंचाना हुआ मुश्किल
इधर, गाजा के रफह में सहायता कर्मी हज़ारों विस्थापित फलस्तीनियों को खाद्य सामग्री और अन्य रसद पहुंचाने में दिक्कत आ रही है. वहीं इजराइल का कहना है कि रफह में उसका अभियान सीमित है. वहीं दक्षिण में गाजा के शहर के पास दो मुख्य क्रॉसिंग को बंद किया गया हैं. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि रफह में अभियान शुरू होने से पहले 13 लाख फिलिस्तीनी वहां शरण ले रहे थे. बीते एक हफ्ते के दौरान 3.60 लाख लोग इलाके से भाग गए.