18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी ने कोरोना के लिए चीन को बताया दोषी, भेज दिया 13000 करोड़ पॉन्ड का बिल

ब्रिटेन और अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने चीन को करारा झठका दिया है.जर्मनी ने इस वैश्विक महामारी के लिए चायना को जिम्मेदार ठहराया है और यहा तक की चीन को लगभग 13000 करोड़ पॉन्ड का बिल भेज दिया है.जिसको लेकर चीन में आक्रोश है.

जर्मनी : ब्रिटेन और अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने चीन को करारा झठका दिया है.जर्मनी ने इस वैश्विक महामारी के लिए चायना को जिम्मेदार ठहराया है और यहा तक की चीन को लगभग 13000 करोड़ पॉन्ड का बिल भेज दिया है.जिसको लेकर चीन में आक्रोश है.

जर्मनी के एक बड़े अखबार के द्वारा 13000 करोड़ पॉन्ड के बिल की खबर को देखकर चायना में आक्रोश है. जर्मनी ने फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के बाद चीन पर कोरोनावायरस से हुए नुकसान पर कड़ी नाराजगी जतायी है. बता दें, चायना में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे पहले शुरू हुआ था.हालाकिं चीन ने इस महामारी पर काबू पा लिया है और संकट से उभर रहा है लेकिन इस प्रकोप का स्त्रोत अभी रहस्य बना हुआ है.

Also Read: भारत में एफडीआई नियमों में बदलाव से चीन को लगी मिर्ची, बौखलाहट में कही ये बात…

शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावानी दी थी कि अगर चीन ने जानबूझ कर यह सब किया है तो इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा: “इसे शुरू होने से पहले चीन में रोका जा सकता था लेकिन नही रोका, और पूरी दुनिया इसकी वजह से पीड़ित है.

उन्होंने कहा अगर यह गलती थी तो गलती को एक गलती है.लेकिन अगर वे जानबूझकर इसके लिए जिम्मेदार है तो परिणाम होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक सवाल पर चीनी शर्मिदा थे. सवाल यह था कि कोरोनोवायरस के साथ क्या हुआ था “एक गलती जो नियंत्रण से बाहर हो गई, या यह जानबूझकर किया गया था.राष्ट्रपति ट्रंप और उनके वरिष्ठ सहयोगियों ने बार-बार चीन पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है.

Also Read: भारत ने कोरोना संकट के समय अफगानिस्‍तान की मदद की, अशरफ गनी ने पीएम मोदी को बोला थैंक्‍स

इस हफ्ते वुहार शहर में जहा से कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ वहां आंकड़ों ने अपनी 50 % वृद्धि के साथ अपनी घातक संख्या को दर्ज कराया है.ब्रिटेन और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के इस दावे की जांच में शामिल हो गया है कि वायरस वुहान वायरस लैब में उत्पन्न हुआ था न कि वेट मार्केट से

जर्मनी के सबसे बड़े अखबार बिल्ड ने इस सफ्ताह एक एड 13000 करोड़ पॉन्ड के आइटम का बिल छापकर वो भी चीन के खिलाफ इस आक्रोश में शामिल हो गया है. बिल में 27 करोड़ पॉन्ड पर्यटन शुल्क, 7.2 करोड़ पॉन्ड जर्मन फिल्म उधोग, जर्मन एयरलाइंस के 1 मिलियन यूरो और छोटे व्यवसायों के लिए 50 करोड़ पॉन्ड आदि के नुकसान का सारा हिसाब शामिल है.

बल्ड एडिटर-इन-चीफ जूलियन रीचेल्ट ने आलोचना का खंडन करते हुए कहा: “हमने अपने अखबार बल्ड में पूछा कि क्या चीन को भारी आर्थिक क्षति के लिए भुगतान करना चाहिए, जिससे कोरोनोवायरस दुनिया भर में फैल रहा है

उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग, आपकी सरकार और आपके वैज्ञानिकों को बहुत पहले पता चल गया था कि कोरोनावायरस अत्यधिक संक्रामक है, लेकिन आपने इसके बारे में पूरी दुनिया को गलतफहमी में रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें