Gurpatwant Singh Pannun: रूस ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारियों की संलिप्तता के अमेरिका के दावों को खारिज कर दिया है. कई दशकों से भारत के दोस्त रहे रूस ने कहा है कि वाशिंगटन की ओर से अब तक कोई विश्वसनीय जानकारी या सबूत नहीं रखा गया है जिसके आधार पर कहा जाए कि इस साजिश में भारत का हाथ है.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा का बयान मामले को लेकर सामने आया है. उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह भारत में आंतरिक राजनीतिक स्थिति को असंतुलित करने की प्रयास कर रहा है. साथ ही, देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को अमेरिका प्रभावित करना चाहता है.
क्या कहा रूस ने
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि वाशिंगटन भारत की राष्ट्रीय मानसिकता और इतिहास को नहीं समझ सकता है, क्योंकि अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में निराधार आरोप लगाने का काम करता है. वाशिंगटन की कार्रवाई स्पष्ट रूप से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की तरह है. उन्होंने कहा कि जहां तक अटकलों का सवाल है, चूंकि कोई सबूत नहीं है, इसलिए यह स्वीकार्य करने वाली बात ही नहीं है. रूसी अधिकारी ने कई अन्य देशों के खिलाफ ‘गलत आरोप’ लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना की है.
Read Also : सिख अलगाववादी नेता पन्नू की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार, बोला अमेरिका
क्या कहा था अमेरिका ने
आपको बता दें कि विदेश विभाग के एक अधिकारी ने पिछले दिनों कहा था कि अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश से संबंधित आरोपों पर भारत द्वारा की जा रही जांच के नतीजों का हमें इंतजार है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि, उन्होंने (भारत सरकार ने) मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है और जांच जारी है, हम जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.