Hamas chief killed: ईरान की राजधानी तेहरान में एक हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया मारा गया. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. सूत्रों की माने तो इस इमरजेंसी बैठक में कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल गनी भी पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट का दावा- ईरान के बाहर से दागी गई मिसाइल
ईरानी सूत्र के हवाले से हिजबुल्लाह समर्थक लेबनानी अल मयादीन न्यूज वेबसाइट ने कहा कि राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मारने के लिए मिसाइल का इस्तेमाल दूसरे देश से किया गया था.
इस्माइल हानिया की मौत पर रूस के साथ तुर्किए भी भड़का
ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत पर रूस और तुर्किये दोनों भड़क गए हैं. रूस ने इस हानिया के हत्या को ‘अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या’ बताया है. वहीं, तुर्किये ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में फिर से नया संघर्ष शुरू होगा.