Israel-Palestine conflict: इसराइल और फिलिस्तीन तनाव के बीच भारत ने फिलीस्तीन रिफ्यूजियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत सरकार ने साल 2024-25 के लिए शरणार्थियों की मदद की पहली किस्त जारी कर दी है. सरकार ने फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पहली किस्त जारी की है. फिलिस्तीन के रमल्लाह में स्थित भारत के प्रतिनिधि ऑफिस ने यह जानकारी शेयर की है. गाजा में जारी प्रदर्शन के बीच भारत फिलीस्तीन को इस साल 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद करेगा.
अब तक 35 मिलियन डॉलर की मदद कर चुका है भारत
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए पिछले कुछ वर्ष में भारत ने अनेक मदद किए हैं. भारत ने फिलीस्तीन शरणार्थियों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा राहत, और अन्य सामाजिक सेवाओं सहित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुख्य कार्यक्रमों के लिए 2023-24 तक 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की है. न्यूयॉर्क में आयोजित UNRWA की कॉन्फ्रेंस में भारत ने घोषणा की कि वित्तीय सहायता के अतिरिक्त वह दवाएं भी उपलब्ध कराएगा. UNRWA को पूरी तरह से संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के योगदान से चलाया जाता है.
सेंट्रल गाजा स्कूल में हुए हवाई हमले में मारे गए 12 फिलिस्तीनी
रविवार को सेंट्रल गाजा में एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में 12 फिलिस्तीन मारे गए और कई अन्य दर्जन लोग घायल हो गए. इस स्कूल में विस्थापित लोग रह रहे थे. रिपोर्ट की माने तो इजरायली विमान ने रात को उस शरणार्थी शिविर में मिसाइल से बमबारी की, जिसे संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (फिलिस्तीन रिफ्यूज इन द नियर ईस्ट) द्वारा संचालित किया जाता है.