भारतीय सेना ने आज अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of Congo) में कुछ असैन्य सशस्त्र समूहों द्वारा भारतीय सेना के संचालन अड्डों और स्तर III अस्पताल को लूटने के प्रयासों पर कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही लूटने के प्रयास को भी विफल कर दिया. सेना के अधिकारी ने स्थिति पर कहा कि वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने अपनी कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के नियमों का पूरी तरह पालन किया है.
Indian Army today thwarted attempts by certain civilian armed groups in Congo to loot Indian Army operating bases &Level III hospital by robust actions. The actions by Indian peacekeepers deployed there're strictly in accordance with UN mandate&rules of engagement: Army Officials pic.twitter.com/o0klBPcy2z
— ANI (@ANI) July 25, 2022
संयुक्त राष्ट्र के कुछ कार्यालय परिसरों में तोड़फोड़ की सूचना: सेना के अधिकारी ने यह भी कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपनी तैनाती के स्थानों पर संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की है. बता दें, ऐसी खबरें हैं कि संयुक्त राष्ट्र के कुछ कार्यालय परिसरों में तोड़फोड़ की गई है. सेना के अधिकारी ने यह भी कहा कि पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
लूट के प्रयास को भारतीय सेना के निया विफल: दरअसल, कांगो (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कुछ नागरिक सशस्त्र समूहों ने संयुक्त राष्ट्र की संपत्ति को बड़े पैमाने पर लूटने का प्रयास किया. हालांकि इस प्रयास को भारतीय सेना ने विफल कर दिया.
The situation in UN peacekeeping mission in Congo (MONUSCO) had developed wherein certain civilian armed groups attempted large-scale looting of UN assets: Indian Army Officials
— ANI (@ANI) July 25, 2022
पहले भी भारीतीय सेना ने दिया था मुंहतोड़ जवाब: गौरतलब है कि इससे पहले 22 मई को अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में विद्रोहियों ने यूएन (United Nation) की शांति सेना के भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था. विद्रोहियों ने सेना पर गोलीबारी की साथ ही संयुक्त राष्ट्र और कांगो आर्मी के ठिकानों अपना कब्जा जमाने की कोशिश की. बता दें, इसके भारतीय सेना भी शामिल थी, जिसने हमले के वक्त न सिर्फ स्थिति को संभाला बल्कि विद्रोहियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए खदेड़ भी दिया. गौरतलब है कि कांगों में विभिन्न देशों की शांति सेना तैनात है. उसमें भारतीय सेना भी शामिल हैं.
Also Read: Rishi Sunak: ब्रिटेन के लिए चीन ‘सबसे बड़ा खतरा’, भारत को भी बनाया निशाना