15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iran vs Israel War: ‘तबाह कर देंगे एनर्जी और गैस साइट्स’, युद्ध के लिए ईरान तैयार, इजराइल ने किया भीषण हवाई हमला

Iran vs Israel War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को इजराइल को कई चेतावनी दी. उन्होंने इजराइल पर हाल के दिनों में किए मिसाइल हमले की सराहना की. खामेनेई ने कहा कि जरूरत पड़ी तो यह फिर से ऐसा करने के लिए तैयार है.

Iran vs Israel War: इजराइल से युद्ध के लिए ईरान तैयार है. बीते दिनों 181 मिसाइल दागकर उसने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी थी. अब शुक्रवार को एक बार फिर ईरान ने खुलकर इजराइल को चुनौती दे दी है. शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हालिया मिसाइल हमले की सराहना की और कहा कि जरूरत पड़ी तो यह फिर से ऐसा करने के लिए तैयार है. इसके बाद ईरान  रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर अली फदावी के बयान के हवाले से ईरानी समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि अगर इजराइल उन पर हमला करता है तो हम इजराइली एनर्जी और गैस साइट्स को तबाह कर देंगे.

‘जरूरत पड़ी तो फिर किया जाएगा हमला’- खामेनेई
इधर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को इजराइल को कई चेतावनी दी. उन्होंने इजराइल पर हाल के दिनों में किए मिसाइल हमले की सराहना की.  खामेनेई ने कहा कि जरूरत पड़ी तो यह फिर से ऐसा करने के लिए तैयार है. खामेनेई ने तेहरान के मुख्य नमाज स्थल मुसल्ला मस्जिद से अपने भाषण में कहा कि करीब एक साल पहले 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के नेतृत्व में किया गया हमला फलस्तीनी लोगों की एक वैध कार्रवाई थी. उन्होंने यह भी कहा कि मिसाइल हमला अंतरराष्ट्रीय कानून, देश के कानून और इस्लामी मान्यताओं पर आधारित था. उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर यमन, और ईरान से लेकर गाजा एवं यमन तक के देशों से दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.

खामेनेई के दी खुली धमकी, कहा- इजराइल का मिटा देंगे नामों निशां, देखें वीडियो

इजराइल ने हमला किया तो मिलेगा जोरदार जवाब- अब्बास अरघाची
इसी कड़ी में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघाची ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजराइल उनके देश पर हमला करता है, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार तरीके से दिया जाएगा. अब्बास अरघाची फिलहाल लेबनान में हैं. बता दें ईरान ने इजराइल पर कम से कम 180 मिसाइल बीते दिनों दागा था. हाल के दिनों में पश्चिम-एशिया में एक के बाद एक एक ऐसी घटना हो रही है जो खाड़ी क्षेत्र को युद्ध के मुहाने पर धकेल रहा है. इसी दौरान अब्बास ने कहा कि अगर इजराइल हमारे खिलाफ कोई कदम उठाता है, तो हमारा जवाब पहले से कहीं अधिक जोरदार होगा.

इजराइल ने किया बेरुत पर भीषण हमला
ईरान की धमकी से इतर इजराइल का लेबनान पर हमला जारी है. वो चुन चुन कर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है. शुक्रवार को इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों में भीषण हवाई हमला किया. इन हमलों में लेबनान और सीरिया के बीच का मुख्य सड़क संपर्क कट गया है. रात भर हुए विस्फोटों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों को हिलाकर रख दिया. हवाई बमबारी के कारण रात में आकाश में धुएं के गुबार और आग की लपटें उठती दिखीं. विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि लेबनान की राजधानी से कई किलोमीटर दूर तक की इमारतें हिल गईं. 

इसे भी पढ़ेंः Iran vs Israel: खामेनेई ने की इजराइल के खिलाफ मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील, कहा- जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें