22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iran Israel War: ईरान के हवाई हमले के बाद इजराइल में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद, सुरक्षा के लिए बजाए जा रहे सायरन

Iran Israel War: ईरान ने शनिवार 13 अप्रैल को देर रात इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइलें तथा क्रूज मिसाइलें दागीं. इजराइल ने दावा किया कि ईरान ने 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज मिसाइल और 120 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागीं.

Iran Israel War: ईरानी हवाई हमले के जवाब में इजराइल ने जो दावा किया है, उसके अनुसार सारे हमले को नाकाम कर दिया गया है. रविवार को ईरान बताया कि हवाई हमला समाप्त हो गया है. इधर इजराइल ने भी अपने हवाई क्षेत्र खोल दिए हैं. ईरानी हमले के बीच इजराइल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इजराइल में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इजराइल रक्षा बल ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया कि अगले कुछ दिनों तक कोई भी शैक्षणिक गतिविधि, कार्यक्रम या नियोजित यात्राएं नहीं होंगी.

1000 से अधिक लोगों वाले सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक

इजराइल ने ईरानी हमले को देखते हुए अपने नागरिकों से अलर्ट रहने की सलाह दी है. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, होम फ्रंट कमांड ने कहा कि 1000 से अधिक लोगों वाला कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है.

इजराइल ने आसमान में तैनात किए दर्जनों विमान

ईरानी हमले को रोकने और जवाबी कार्रवाई के लिए इजराइल ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इजराइल रक्षा बल ( आईडीएफ ) ईरान के हमले के लिए हाई अलर्ट पर है. आसमान में दर्जनों विमान तैयार हैं. इधर नागरिकों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. सुरक्षा के लिए सायरन बजाए जा रहे हैं और कहा गया है कि सायरन बजने पर 10 मिनट तक के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण ले लेंगे.

ईरान ने इजराइल पर क्यों किया हमला

सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेने का प्रण लिया था. ईरान ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाया था. हालांकि इजराइल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. मालूम हो दोनों देशों के बीच कई साल से संघर्ष जारी है. यह पहली बार है जब ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है.

Also Read: ईरान के कब्जे में इजराइली जहाज, बेटे की सलामती की दुआ कर रहा केरल का बुजुर्ग दंपती

Also Read: ईरान के हमले की कई देशों ने की निंदा, इजराइली ने कहा- एकजुट हो मित्र देश

Also Read: ईरान ने इजराइल के जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय नागरिक भी हैं सवार

Also Read: Iran Israel Crisis Explainer: ईरान और इजराइल में कभी भी छिड़ सकती है जंग, जानें क्यों तनी हैं मिसाइलें

Also Read:भारत कड़े कदम उठाने के लिए तैयार’, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यात्रा करने से बचने की दी सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें