24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Hezbollah War Updates: इजराइल ने बना लिया हिजबुल्लाह को खत्म करने का प्लान?

Israel Hezbollah War Updates: इजराइल ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है. वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के साथ मोबाइल में धमाकों ने दहशत फैला दी है.

Israel Hezbollah War Updates: लेबनान की राजधानी बेरूत में दहशत का माहौल है. यहां पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में सीरियल ब्लास्ट से डर लोगों के बीच साफ नजर आ रहा है. पहले मंगलवार को पेजर में धमाकों में कई लोगों की मौत हुई. इसके कुछ घंटों के बाद ही वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के साथ मोबाइल में भी धमाकों की खबरें आने लगी. इस बीच इजराइली सेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी होगी. इजरायली सेना प्रमुख जनरल हर्जी हलेवी ने इजरायल की उत्तरी कमान का दौरा किया है.

हर्जी हलेवी ने कमांडरों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी ऐसी चीजें हैं जिसे एक्टिव नहीं किया गया है. जब भी हम किसी निश्चित स्टेज के लिए काम कर रहे होते हैं, तो अगले दो स्टेज पर पहले से ही आगे बढ़ने के लिए तैयार रहते हैं. इजरायली अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में हिजबुल्लाह के साथ हो रहे घटनाक्रम पर कोई कमेंट नहीं किया है.

मोसाद की ओर उठीं उंगलियां

पेजर में हुए विस्फोट को लेकर इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद पर सवाल उठ रहे हैं. लेबनान के एक वरिष्ठ रक्षा सूत्र ने बताया कि मोसाद ने ताइवान में बने 5000 पेजरों में एक छोटा-सा विस्फोटक प्लांट किया था. ये सारे पेजर ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने ऑर्डर किये थे. इसके अलावा, इस्राइल और अमेरिका के सूत्रों ने बताया कि ये सारे धमाके वक्त से पहले कर दिये गये, क्योंकि इस्राइल को ये अंदेशा हो गया था कि हिज्बुल्ला को उनकी योजना की भनक लग गयी है.

हिजबुल्ला ने बदला लेने की खायी कसम

हिज्बुल्ला और लेबनान की सरकार ने इस हमले के लिए इस्राइल पर आरोप लगाया है. हिजबुल्ला ने इसे ‘आपराधिक आक्रमण’ बताया है और इसका बदला लेने की कसम खायी है. हिजबुल्ला ने कहा वह ईरान समर्थित फिलीस्तीनी समूह के सहयोग के लिए काम कर रहा है और करता रहेगा. उधर, इस्राइल की सेना ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने भी इन धमाकों के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि इस्राइल ने लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.

Read Also : Lebanon Blast 2: लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, इस बार वॉकी-टॉकी फटा, कई लोग घायल

हंगरी में बने थे ये पेजर

इधर, ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो ने कहा है कि ये पेजर (एआर-924) उन्होंने नहीं बनाये हैं. इन पेजरों पर इसी कंपनी का लोगो है, लेकिन इसका निर्माण हंगरी की कंपनी बीएसी कंसल्टिंग केएफटी ने किया है. उनकी कंपनी का पिछले तीन साल से बीएसी के साथ लाइसेंस समझौता है. कंपनी के मुताबिक, पेजर में लगी बैटरी 85 दिन तक चल सकती है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें