21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Israel Iran War Live: खाड़ी क्षेत्र में तनाव बरकरार, ब्लिंकन ने तुर्किये, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से की बात

Israel Iran War Live Updates: ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान की ओर से लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. हालांकि ईरान के अधिकांश मिसाइल को इजराइल की डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही नाकाम कर दिया है. ईरान ने हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने दूतावास पर कथित रूप से इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले के जवाब में उठाया है.

लाइव अपडेट

ब्लिंकन ने तुर्किये, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से की बात

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल पर ईरान के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में संकट पैदा होने की आशंका के बीच जॉर्डन, सऊदी अरब, तुर्किये और मिस्र के समकक्षों से बातचीत की. बता दें, रविवार को ईरान ने इजराइल पर 300 से अधिक ड्रोन एवं मिसाइलें दागी, जिन्हें इजराइली, अमेरिकी और उसके सहयोगी सेनाओं ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही हवा में मार गिराया. इस हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव फैल गया है.

ईरान में भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ईरान में भारतीय दूतावास ने सहायता के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर सक्रिय करता है. +989128109115; +98993179567; +989932179359; +98-21-88755103-5

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय नागरिकों को इजराइल न जाने की सलाह दी

ईरान-इजराइल संघर्ष पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, ये संघर्ष चिंता का विषय है. विदेश मंत्री ने कहा, उस क्षेत्र में भारत की अीम हिस्सेदारी है. विदेश मंत्री ने भारतीय नागरिकों को इजराइल न जाने की सलाह दी.

भारत में इजरायल के राजदूत ने ईरान द्वारा जब्त किए गए जहाज और 17 भारतीय नागरिकों पर दिया बड़ा अपडेट

ईरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली-संबद्ध जहाज पर सवार 17 भारतीयों और गाजा में बंधकों की स्थिति पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, जहाज 17 भारतीय नागरिकों के साथ संयुक्त अरब अमीरात से भारत आ रहा था. उन्होंने इस पायरेसी बताया. राजदूत ने कहा, यह साफ और स्पष्ट पायरेसी है. इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मैं इस अत्यंत महत्वपूर्ण मानवीय मुद्दे पर अपनी नजर बनाकर रखा हूं. गाजा में 133 इजरायलियों का अपहरण, हमें हमास और उसके प्रायोजित ईरान पर जहाज और भारतीयों की रिहाई के लिए दबाव बनाना होगा.

दुनियी नहीं झेल सकती एक और जंग- यूएन चीफ

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ईरान द्वारा इजराइल पर किये गए हमले के कारण तनाव में गंभीर बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की और आगाह किया कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी पक्षों से ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया, जिससे पश्चिम एशिया में कई मोर्चों पर बड़े सैन्य टकराव छिड़ सकते हैं.

अमेरिका ने ईरान के हमले की निंदा की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है. बाइडेन ने आगे की कार्रवाई के लिए जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है. बाइडन की इस प्रतिक्रिया के बीच अमेरिकी सेना ने ईरान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के प्रयासों में मदद की. इजराइल ने कहा कि उसने और उसके सहयोगी देशों ने ईरान की ओर से दागी गईं 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से अधिकतर को बीच में ही रोक दिया है. बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. बाइडेन ने कहा कि ईरान और यमन, सीरिया तथा इराक के उसके हमदर्दों ने इजराइल में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए अप्रत्याशित हमला किया. मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

ईरान ले रहा है हवाई हमले का बदला

सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेने का प्रण किया था. ईरान ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाया था. हालांकि इजराइल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

यह पहली बार है जब ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है. अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र , फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है.

इजराइल करेगा पलटवार

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि ईरान ने कई ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिनमें से अधिकतर को इजराइल की सीमाओं के बाहर नष्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि युद्धक विमानों ने इजराइली हवाई क्षेत्र के बाहर 10 से अधिक क्रूज मिसाइलों को तबाह कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइल इजराइल में गिरीं. हमले में दक्षिणी इजराइल के बदूइन अरब शहर में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. हैगारी ने कहा कि एक अन्य मिसाइल सैन्य अड्डे पर गिरी जिससे वहां मामूली नुकसान हुआ है. हैगारी ने कहा कि ईरान ने बड़े पैमाने पर हमला किया है और तनाव बढ़ाया है. वहीं क्या इजराइल इस हमले का जवाब देगा इस सवाल पर उन्होंने कहा इजराइल की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक है वह सेना करेगी.

ईरान ने बड़े पैमाने पर इजराइल में ड्रेन से हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 50 से अधिक ड्रोन शामिल थे. ईरानी सूत्रों ने दावा किया है कि यमन से भी ड्रोन लॉन्च किए गए हैं. इजरायली सेना और हवाई सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. वहीं ईरान के हमले के बाद इजरायली युद्ध कैबिनेट की बुलाई गई. नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बात की है.

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने इजराइल पर ईरान के हमले की घोर निंदा की है.

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने इजराइल पर ईरान के हमले की घोर निंदा की है.

पलटवार के लिए इजराइल तैयार

ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षात्मक और आक्रामक तरीके से जवाब देने की बात कही है. नेतन्याहू ने कहा कि हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने की हमले की निंदा

वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.

वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने की हमले की निंदा

वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की इमरजेंसी मीटिंग

इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक की. बैठक में उन्होंने इजराइल के खाथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई. जर्मनी समेत कई और देशों ने भी ईरान के हमले की निंदा की है. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें