11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Palestine Conflict: हमास के हमले में 40 की मौत, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-हम युद्ध में हैं

आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार सुबह गाजा से इजराइल के पर हमले शुरू कर दिये, इस हमले से इजरायल बौखला गया और उसने युद्ध की घोषणा कर दी है. एपी न्यूज एजेंसी के अनुसार हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं इस हमले में 250 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हमले से नाराज इजरायल सरकार के रक्षा मंत्री ने घोषणा कर दी है कि युद्ध छिड़ गया है. उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में इजराइल जीतेगा. गौरतलब है कि गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों से गंभीर तनाव व्याप्त है. अब जबकि हमास ने इजरायल पर हमला किया है स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

लाइव अपडेट

एयर इंडिया ने दिल्ली से इजराइल जाने वाली उड़ान रद्द की

इजराइल के तेल अवीव पर शनिवार को हमास आतंकवादियों के हमला करने के बाद एयर इंडिया ने नयी दिल्ली से वहां जाने वाली उड़ान रद्द कर दी. एयरलाइन तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. ये उड़ानें- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को होती हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नयी दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और वापसी की उड़ान एआई 140 को रद्द कर दिया गया है.

हमास के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत

इजराइल में हमास के हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. यह जानकारी इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने दी.

इजरायल ने हमास को हमले के लिए नहीं उकसाया

हमास द्वारा इजरायल पर हमले की शुरुआत किए जाने पर आईडीएफ के पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि यह हमले के लिए किसी भी तरह इजरायल ने नहीं उकसाया था, यह एक स्वतंत्र पहल थी. उनका कहना है कि ईरान फिलिस्तीनियों के क्षेत्रों में चाहे वह वेस्ट बैंक हो या गाजा में, लाखों की संख्या में पैसा डाल रहा है. इस पूरे क्षेत्र में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

दुश्मन को हमले की कीमत चुकानी होगी

हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दुश्मनों को इजरायल पर हमले की कीमत चुकानी होगी.

हमास के हमले से इजरायल बौखला

हमास के हमले से इजरायल बौखला गया है, तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके बड़ी गलती की है

राजस्थान- अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर प्रहार! पूछा - 'हमारे फैसले कब लागू...'

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें