17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : बम गिरा और उसका ब्रेन बाहर आ गया, एक फिलिस्तीनी बच्चे ने रोते हुए बताई रूह कंपाने वाली सच्चाई…

इजरायल और हमास युद्ध के दौरान जिस तरह की त्रासदी लोग झेल रहे हैं वह किसी भी तरह मानवता के लिए सही नहीं है. फिलिस्तीनी बच्चे का यह वायरल वीडियो इसी सच्चाई को बयां कर रहा है.

इजरायल और हमास के ताजा युद्ध में सबसे दयनीय स्थिति किसी की हुई है, तो वे हैं बच्चे. सात अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया तो इसे 50 साल में इजरायल पर हुए हमले में सबसे खतरनाक बताया गया . इस हमले के बाद इजरायल लगातार गाजापट्टी पर हमले कर रहा है. चूंकि गाजापट्टी हमेशा से कई तरह के आर्थिक प्रतिबंधों को भी झेलता रहा है इसलिए यहां के आम लोगों की स्थिति बदतर है. हमेशा युद्ध झेलता यह क्षेत्र और यहां के लोग अभाव की जिंदगी ही जीते आए हैं. लेकिन अभी इजरायल और हमास युद्ध के दौरान जिस तरह की त्रासदी लोग झेल रहे हैं वह किसी भी तरह मानवता के लिए सही नहीं है. फिलिस्तीनी बच्चे का यह वायरल वीडियो इसी सच्चाई को बयां कर रहा है.


फिलिस्तीनी बच्चे पर खौफ हावी

इन दिनों एक फिलिस्तीनी बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो हमले की त्रासदी को बताता दिख रहा है. बच्चे का मासूम चेहरा अपने दुख को बयां कर रहा है. वह बिलख रहा है और बता रहा है कि किस तरह बमबाजी हो रही है. वह किस तरह गेंद लेने कार के नीचे गया था और वहां उसका भतीजा बमबाजी में घायल हो गया. जबकि उसके पड़ोस के एक बच्चे का सिर हमले में उड़ गया और उसका ब्रेन खोपड़ी से बाहर आ गया. बच्चा कहता है कैसे हम यहां रहें, यह कोई जीवन है. बच्चे की आवाज कांप रही है और खौफ उसके चेहरे पर है. वह जिस त्रासदी को बयां कर रहा है वह रूह कांपने वाली है.

गाजापट्टी में नाकाबंदी 

चौथे जिनेवा सम्मेलन के अनुच्छेद 55 के अनुसार गाजा की आबादी को भोजन, दवाएं और अन्य बुनियादी सामान मिले यह सुनिश्चित करना शामिल है, लेकिन हमास के हमले के बाद इजरायली सरकार ने गाजापट्टी में नाकाबंदी कड़ी कर दी है ताकि नागरिक आबादी को जीवित रहने के लिए जरूरी वस्तुओं से भी वंचित कर दिया जाए. यह स्थिति बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है, क्योंकि वयस्क लोगों की अपेक्षा बच्चे भोजन और पानी की कमी को नहीं झेल पाते हैं. उसपर स्थिति यह है कि वे अपने घर के बाहर खेल भी नहीं पा रहे हैं. इजरायल और हमास युद्ध के राजनीतिक मायने तो कई हैं, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस हमले से बच्चे बुरी तरह प्रभावित हैं और उनका पूरा व्यक्तित्व से इससे भविष्य में प्रभावित होगा.

Also Read: अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे तेल अवीव, इजराइली PM नेतन्याहू ने किया स्वागत, जॉर्डन दौरा रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें