Japan: जापानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस घटना में चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गयी है. कुछ ही दिनों पहले चालक दल के तीन सदस्यों के शव समुद्र से बरामद किये गए थे जिसके बाद आज भी दल के अन्य दो सदस्यों के शव बरामद किये गए हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस समय हेलीकॉप्टर में चालक दल के कुल 10 सदस्य मौजूद थे. बता दें यह हेलीकॉप्टर 6 अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. घटना पर पीएम फुमियो किशिदा ने भी गहरा दुख जताया और लापता सभी सदस्यों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास का संकल्प भी लिया.
जापान की सेना ने 11 दिन पहले देश के दक्षिणी आइलैंड में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एक हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के दो सदस्यों के शव बरामद कर लिए हैं. हादसे के समय इस हेलीकॉप्टर पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने चालक दल के दो पुरुष सदस्यों की मौत की पुष्टि की है. बता दें विशेष गोताखोरों ने समुद्र में 100 मीटर की गहरायी से इन शवों को बरामद किया है जहां उन्हें हेलीकॉप्टर का मलबा और चालक दल के तीन अन्य सदस्यों के शव भी मिले थे. हादसे के समय हेलीकॉप्टर पर सवार पांच और सदस्यों का अभी पता अभी नहीं चल सका है.
Also Read: America: अलबामा में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीबारी, मौके पर चार की मौत कई घायल
UH-60JA ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर जापान के दक्षिणी द्वीप में एक टोही अभियान के लिए मियाको आइलैंड पर एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 6 अप्रैल को लापता हो गया था. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इन मौतों पर गहरा दुख जताया और चालक दल के बाकी सदस्यों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया. अधिकारी हादसे की वजह का पता लगाने के लिए समुद्र से दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा निकालने के तरीके पर गौर कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)