11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला जापान, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गयी तीव्रता

Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं, रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.6 मापी गयी है. यह भूकंप जापान के इजू आइलैंड्स में आया था. सामने आयी जानकरी के मुताबिक भूकंप देर रात 12:06 मिनट पर आया था.

Japan Earthquake: जापान के इजू आइलैंड्स में आज देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की माने तो रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गयी है. भूकंप की जानकारी देते हुए यूएसजीएस ने बताया कि देर रात करीबन 12:06 मिनट पर इन भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है. यूएसजीएस की माने तो यह भूकंप 28.2 किलोमीटर की गहराई पर आया था. फिलहाल इस भूकंप के वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

भारत समेत कई देशों में भूकंप के झटके

दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जानकारी के लिए बता दें भारत समेत 9 अन्य देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान में देखा गया. भूकंप की वजह से यहां 12 लोगों के मौत हो गयी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. भूकंप की वजह से यहां कई मकान भी गिर गए हैं.

अर्जेंटीना और चिली में भी भूकंप के झटके

इससे पहले परसों देर रात अर्जेंटीना और चिली में भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किये गए. यूएसजीएस ने इसकी पुष्टि की और बताया कि- इसका केंद्र अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के 84 कि.मी. उत्तर पश्चिम में था. रिचटर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गयी है. भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें