15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस में वैग्नर की बगावत पर जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा- संघर्ष में अमेरिका या नाटो का कोई हाथ नहीं

बाइडन और उनके प्रशासन के अधिकारियों ने हालांकि इस बात पर तत्काल कोई टिप्पणी करने से से इनकार कर दिया कि वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन के नेतृत्व में किए गए 22 घंटे के विद्रोह का यूक्रेन में रूस के युद्ध और स्वयं रूस पर क्या असर होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने घोषणा की कि रूस में निजी सैन्य समूह वैग्नर की बगावत में अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की कोई भूमिका नहीं थी. बाइडन ने इसे रूसी प्रणाली के भीतर संघर्ष करार दिया है. रूस के आक्रमण के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन का समर्थन करने वाले बाइडन और अमेरिकी सहयोगियों ने वैग्नर के सैनिकों के हैरान करने वाले विद्रोह से दूर रहने का संकेत दिया है, जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सत्ता में दो दशक से अधिक के कार्यकाल में सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. हालांकि, बाइडन को इस बात को लेकर चिंता है कि पुतिन अपने बचाव में रूसियों को एकजुट करने के लिए इस घटनाक्रम में पश्चिमी संलिप्तता का आरोप लगा सकते हैं.

यूक्रेन पर इसके असर का करते रहेंगे आकलन

बाइडन और उनके प्रशासन के अधिकारियों ने हालांकि इस बात पर तत्काल कोई टिप्पणी करने से से इनकार कर दिया कि वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन के नेतृत्व में किए गए 22 घंटे के विद्रोह का यूक्रेन में रूस के युद्ध और स्वयं रूस पर क्या असर होगा. बाइडन ने कहा, हम इस सप्ताहांत की घटनाओं और रूस तथा यूक्रेन पर इसके असर का आकलन करते रहेंगे. हालांकि, इसके बारे में किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी. पुतिन ने विद्रोह के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में इसके लिए रूस के दुश्मनों को दोषी ठहराया था और कहा था कि उन्होंने गलत आकलन किया हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि उनका अभिप्राय किससे है.

अमेरिका केवल एक दर्शक मात्र

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि रूस में विवादों भरे सप्ताहांत को लेकर अमेरिकी राजनयिक मॉस्को (रूस की राजधानी) में अपने समकक्षों के साथ संपर्क में हैं, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि अमेरिकी सरकार इस मामले को रूस का एक आंतरिक मामला मानती है, जिसमें अमेरिका केवल एक दर्शक मात्र है. मिलर ने कहा कि अमेरिकी राजनयिकों ने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें उम्मीद है कि रूस अपने यहां अमेरिकी दूतावास और वहां हिरासत में लिए गए अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

रूस के आंतरिक संघर्ष का हिस्सा

बाइडन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि सप्ताहांत में उन्होंने और अमेरिका के सहयोगी देशों के नेताओं ने वीडियो कॉल पर बात की और सभी ने पुतिन को पश्चिम पर इसका आरोप लगाने का कोई बहाना नहीं देने का दृढ़ निश्चय किया. बाइडन ने कहा, हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इसमें शामिल नहीं थे. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह रूस के आंतरिक संघर्ष का हिस्सा है. रूस में अमेरिका के पूर्व राजदूत माइकल मैकफॉल ने कहा कि अमेरिका और नाटो देश नहीं चाहते कि पुतिन को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप उन पर लगे. गौरतलब है कि वैग्नर ग्रुप ने गत सप्ताहांत अपने लड़ाकों को मॉस्को की तरफ कूच करने का आदेश दिया था. हालांकि, प्रीगोझिन ने अचानक रूस के साथ समझौता कर पीछे हटने और बेलारूस जाने की घोषणा कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें