12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lynching in Karachi: मोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों की मॉब लिन्चिंग, बच्चा चोर के शक में पीट-पीटकर हत्या

Lynching in Karachi: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि भीड़ द्वारा इस हत्या मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को शक है कि इन्हीं दो लोगों के द्वारा भीड़ को उकसाया गया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसके अलावा अन्य आठ लोगों की पहचान की गयी है

Lynching in Karachi: पाकिस्तान के कराची में अपराध की एक ओर घटना सामने आयी है. देश के व्यापारिक केंद्र कराची में एक मोबाइल कंपनी के दो कर्मचारी भीड़ के हत्थे चढ़ गयी. घटना बीते शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है जब दोनों कर्मचारियों को भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में मौत के घाट उतार दिया गया. स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिदा हुसैन जनवारी ने बताया कि मृतक कम आय वाले क्षेत्र में सिग्नल के लिए एक एंटीना की जांच करने के लिए वहां दौरे पर गए थे.

दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, आठ लोगों की पहचान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि भीड़ द्वारा इस हत्या मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को शक है कि इन्हीं दो लोगों के द्वारा भीड़ को उकसाया गया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसके अलावा अन्य आठ लोगों की पहचान की गयी है जो मॉब लिन्चिंग की इस घटना में शामिल थे. साथ ही सूत्रों की मानें तो घटनास्थल के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस स्कैन करेगी और अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए गवाहों से पूछताछ की जाएगी.

बच्चों के लापता होने की घटना से स्थिति तनावपूर्ण

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि जैसे ही मोबाईल कंपनी के दोनों कर्मचारियों को देखा, वहां मौजूद लोगों में से कुछ ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि दोनों अपहरणकर्ता हैं जो बच्चों का अपहरण करने के इरादे से आए है. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गयी और उकसावे में आकर दोनों कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में यहां बच्चों के लापता होने की घटना से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसके परिणामस्वरूप भीड़ ने उन दोनों को जान से मार दिया.

Also Read: Corona New Variants: कोरोना के नए वेरिएंट से नवंबर में मच सकती है तबाही, UK में 700 से अधिक मामले
भीड़ में करीब 500 लोग थे शामिल, खोपड़ी में भी कई फ्रैक्चर

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चल है कि इस भीड़ में करीब 500 लोग शामिल थे. पुलिस विभाग में सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने कहा है कि दोनों कर्मचारियों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गयी थी. साथ ही बताया गया कि दोनों को गंभीर चोटें आयी थी और खोपड़ी में भी कई फ्रैक्चर थे. सर्जन ने बताया की दोनों शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. जानकारी हो कि हाल के दिनों में कराची में लिंचिंग जैसी घटनाएं बड़े पैमाने पर हुई हैं. अधिकारियों ने इस पर लगाम लगाने की कोशिश की है, पर इसमें कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें