सियोल : उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग उन के मौत की अटकलों के बीच कोरियाई मीडिया ने कुछ तस्वीर जारी की है. तस्वीर में किम एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और वहां के आयोजन में मुख्य अतिथि की भूमिका में हैं. उत्तरी कोरिया के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि ये कार्यक्रम हाल-फिलहाल की है और किम जोंग उन जिंदा हैं.
Also Read: किम जोंग उन मारा गया या जिंदा हैं? पढ़िए क्या आई उत्तर कोरिया की सफाई
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया नॉर्थ कोरिया वेबसाइट ने किम जोंग उन की कई तस्वीरें प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि किम एक खाद्य फैक्ट्री का उद्धघाटन कर रहे हैं. किम इस दौरान लाल फीता काटते हुए और फैक्ट्री का जायजा लेते हुए दिख रहे हैं.
बहन भी साथ दिखी– सरकारी मीडिया की ओर से जारी इस तस्वीर में किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी दिख रही है. हालांकि किम की जो तस्वीर जारी कि गई है, उसके अनुसार किम अपने भाई के साथ ही मंच पर बैठी है और वहां पर कार्यक्रम देख रही है. वहीं कार्यक्रम में किम जोंग उन की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड मास्क पहने नजर आ रहे हैं. हालांकि किम जोंग और उनके आसपास के लोग मास्क नहीं पहने हैं.
अमेरिका ने भेजा था जासूस– इससे पहले, किम जोंग उन की खबर की सच्चाई जानने के लिए अमेरिका ने अपने जासूस भेजे थे. ये जासूस किम जोंग उन की गतिविधियों के बारे में पता लगाने कै लिए निकले हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही किम जोंग उन के मौत की खबर को खारिज कर चुका है.
उत्तर कोरिया ने दी थी सफाई– इससे पहले, उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन की मौत की खबरों का खंडन किया था. अपने खंडन में बताया था कि किम जोंग उन जिंदा हैं और वे स्वस्थ हैं. उत्तरी कोरिया के मीडिया के इस खंडन के बाद तरह तरह के कयास लगाये जाने लगे थे.
कैसे उड़ी थी खबर– किम जोंग उन के लापता की खबर सबसे पहले दक्षिण कोरिया के एक समाचार एजेंसी डेली एनके में छपी. यह समाचार एजेंसी उत्तर कोरिया से निर्वासित लोगों द्वारा चलाया जाता है. एजेंसी ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि किम जोंग उन की तबीयत खराब है और उनका ऑपरेशन चल रहा है, जिसके कारण वे गायब हैं.