22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया के हथियारों के परिक्षण में किम जोंग उन की बेटी बनी फिक्सर

North Korea: राज्य के मीडिया ने कल इनकी नई तस्वीरें पेश कीं, जिसे उसने 'प्रेसियस चाइल्ड' और 'रेस्पेक्टेड डॉटर' करार दिया है. पूरी तरह से काले और स्पोर्टिंग लंबे कर्ल पहने हुए, वह अपने पिता के बगल में बैठी हुई दिखाई दे रही है.

जहां एक तरफ पूरे नॉर्थ कोरिया के बच्चे अपना समय स्कूल में बिता रहे थे वहीं दूसरी तरफ नेता किम जोंग उन की बेटी अपने पिता के साथ परमाणु हमले में एक अमेरिकी शहर को खत्म करने के लिए डिजाइन की गई एक नई मिसाइल का परीक्षण देख रही थी. उत्तर कोरिया ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उसके कोई भाई-बहन हैं या नहीं. उसकी उम्र भी अभी तक एक रहस्य बनी हुई है. आधिकारिक रूप से यह दुनिया उनका नाम भी नहीं जानती है, लेकिन लेकिन फिर भी, नवंबर के बाद से वह राज्य के प्रचार तंत्र का प्रमुख हिस्सा रही हैं. वह अपने पिता की ओर से मौजूद रही जब उसके पिता ने इन हथियारों को फायर किया, जनरल के साथ भोजन किया और हजारों सैनिकों के साथ परेड की अध्यक्षता करते रहे.

स्टेट मीडिया ने जारी की तस्वीरें

राज्य के मीडिया ने कल इनकी नई तस्वीरें पेश कीं, जिसे उसने ‘प्रेसियस चाइल्ड’ और ‘रेस्पेक्टेड डॉटर’ करार दिया है. पूरी तरह से काले और स्पोर्टिंग लंबे कर्ल पहने हुए, वह अपने पिता के बगल में बैठी हुई दिखाई दे रही है, जिसके हाथ में एक सिगरेट है और वे एक नए प्रकार की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को आसमान में उड़ते हुए देख रहे है.

Also Read: Sudan Clash: सूडान में सेना और रैपिड फोर्स के बीच भारी गोलीबारी, भारतीयों को घर के अंदर रहने की दी गयी सलाह
तीसरी बार दिखी किम जोंग उन की बेटी

जानकारी के लिए बता दें यह तीसरी बार है जब किम जोंग उन की बेटी को उनके साथ ICBM टेस्टिंग के दौरान देखा गया. वह यहां एक सम्मानित अतिथि भी थीं क्योंकि वह और उनकी मां फरवरी में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के भोज में किम के पक्ष में खड़े थे, जो प्योंगयांग की सड़कों के माध्यम से एक विशाल सैन्य परेड के साथ मेल खाता था. उसने परेड में एक पल के लिए अपने पिता के लिए मानवीय पक्ष का खुलासा किया था, बता दें उसके पिता को पश्चिम में एक क्रूर तानाशाह के रूप में उपहासित किया गया था, परेड के दौरान उसने सैकड़ों हजारों की भीड़ के सामने अपने गाल पर ब्रश किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें