17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफी शब्द जिसकी डिक्शनरी में नहीं, ऐसी क्रूर है किम जोंग उन की उत्तराधिकारी ‘किम यो जोंग’

उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन मर चुका है. ऐसी अटकले तेज है. सोशल मीडिया में किम जोंग की एक तस्वीर घूम रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि किम जोंग उन को किसी कांच के बॉक्स में लिटाया गया है. ट्वीटर पर किम जोंग उन ट्रेंड कर रहा है. साथ ही ट्रेंड कर रहा है किम यो जोंग का नाम.

नयी दिल्ली: उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन मर चुका है. ऐसी अटकले तेज है. सोशल मीडिया में किम जोंग की एक तस्वीर घूम रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि किम जोंग उन को किसी कांच के बॉक्स में लिटाया गया है. ट्वीटर पर किम जोंग उन ट्रेंड कर रहा है. साथ ही ट्रेंड कर रहा है किम यो जोंग का नाम.

किम यो जोंग जो, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के साथ साये के की तरह दिखती रही है. ये किम जोंग उन की छोटी बहन है. कहा जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया की अगली भाग्य विधाता यही होगी.

किम यो जोंग होगी नॉर्थ कोरिया की अगली तानाशाह: किम यो जोंग के नॉर्थ कोरिया की अगली तानाशाह बनने की प्रबल संभावना है क्योंकि बीते कुछ सालों में वही किम जोंग उन के बाद शासन में नंबर दो की हैसियत रखती थीं. कहा जाता है कि किम जोंग उन की तमाम क्रूरताओं के पीछे हाथ किम यो जोंग का ही होता था. चाहे वो अपने चाचा को कुत्तों को आगे फिंकवा देना हो या फिर मुख्य सलाहकार को किसी सभा में केवल झपकी लेने पर तोप से उड़वा देना हो.

कुछ साल पहले किम जोंग उन के चचेरे भाई किम जोंग नाम की रसायनिक हमले में हुई मौत का जिम्मेदार भी किम यो जोंग को ही माना जाता है.

किम जोंग उन की मौत की अटकलें लगाई जा रही है: किम यो जोंग के अगली तानाशाह बनने की खबरें कहां से सामने आ रही हैं, दरअसल बीते कुछ दिनों से कहा जा रहा था किउत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रुप से बीमार है. अमेरिका की खुफिया एजेंसिया तो यहां तक कह रही थी कि किम जोंग उन ब्रेन डेड हो चुका है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी ने भी नहीं की है.

चीन ने डॉक्टरों की टीम को भेजा था नॉर्थ कोरिया: कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि मोटापे और बहुत ज्यादा धूम्रपान करने जैसी दिक्कतों से जूझ रहे इस तानाशाह की हाल ही में एक सर्जरी हुयी थी. सर्जरी के बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी थी. बीते 25 अप्रैल को ही ये खबर सामने आई थी कि किम जोंग उन की बिगड़ी तबीयत के बाद चीन ने डॉक्टरों की एक टीम को नॉर्थ कोरिया भेजा था.

दादा किम इल सुंग की जंयती में नहीं दिखा था तानाशाह: इन अटकलों को बल इसलिये भी मिला क्योंकि बीते 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के पहले तानाशाह किम इल सुंग की 108 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किम जोंग उन नजर नहीं आया. उत्तर कोरिया का सरकारी चैनल इस मौके पर किम जोंग उन की पुरानी टिप्पणियों को ही टेलीकास्ट करता रहा. हालांकि, यदि सच में किम जोंग उन की हालत खराब है, तो फिर किम यो जोंग ही उसकी उत्तराधिकारी होगी.

किम जोंग उन से 4 साल छोटी है बहन किम यो जोंग: अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह की अनहोनी की स्थिति में नॉर्थ कोरिया की सत्ता किम जोंग उन की छोटी बहन किम यो जोंग के हाथों में जाती दिख रही है.

किम जोंग उन से 4 साल छोटी किम यो जोंग बीते कुछ सालों में नॉर्थ कोरिया की दूसरी सबसे ताकतवर शख्सियत बनकर उभरी है. किम यो जोंग यहां की अगली तानाशाह होगी. इस बात को बल इस तथ्य से भी मिलता है कि हाल हीं में इन्हें नॉर्थ कोरिया के पोलित ब्यूरो का अल्टरनेट बनाया गया है. ये काफी महत्वपूर्ण पद माना जाता है.

2014 से ही राजनीति में सक्रिय है किम यो जोंग: वैसे भी साल 2014 के बाद से नॉर्थ कोरिया की राजनीति में किम यो जोंग को काफी सक्रिय देखा गया है. चाहे साल 2018 में साउथ कोरिया में आयोजित विंटर ओलंपिक्स में नॉर्थ कोरियाई दल का प्रतिनिधित्व करना हो. चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के दौरान अपने भाई किम जोंग उन के साथ साये की तरह साथ रहना हो या फिर दक्षिण कोरिया के खिलाफ खुले मंच से धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करना हो. कहा जाता है कि किम जोंग पर अपनी छोटी बहन का काफी प्रभाव रहा था. तानाशाह कई महत्वपूर्ण फैसलों में अपनी छोटी बहन की सलाह लेते रहे थे.

इसी बीच दक्षिण कोरिया में सेंजोंग इंस्टीट्यूट में विश्लेषक चेओंग सिओंग चांग ने कहा कि किम उन जोंग के बाद उत्तर कोरिया की सत्ता के लिये सबसे काबिल उम्मीदवार उसकी छोटी बहन किम यो जोंग ही है.

किम यो जोंग की निजी जिंदगी के बारे में कुछ बातें: किम यो जोंग का जन्म 26 सितंबर साल 1987 को हुआ था. इन्होंने अपना प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन हासिल करने के बाद किम इल सुंग मिलिट्री यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. इसके बाद किम यो जोंग आगे की पढ़ाई के लिये स्वीट्जरलैंड गयीं. 2009 में किम यो जोंग अपने देश लौटीं.

बताया जाता है कि स्विट्जरलैंड में किम अपना नाम बदलकर रहती थीं. किम यो जोंग ने पार्टी के सेक्रेटरी के बेटे से शादी की थी. लेकिन पांच साल बाद एक दुर्घटना में पति की मौत हो गयी. हालांकि, इसपे संदेह है कि उसकी मौत दुर्घटना में ही हुई होगी.

साल 2010 में दुनिया ने पहली बार किम यो जोंग दुनिया के सामने आईं. इस साल किम अपने पिता किम जोंग इल के साथ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के कन्वेंशन में शामिल हुईं. इसके ठीक तीन साल बाद किम जोंग इल की मौत हो गयी. पिता के अंतिम संस्कार में भी किम यो जोंग दिखाई दीं. 2011 में ही किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाल ली थी. पिता के निधन के बाद साल 2014 से किम यो जोंग ने अपने भाई का हाथ बंटाना शुरू किया. वो किम जोंग उन की राजनीतिक सलाहकार बन गयीं.

दुनियाभर के कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किम यो जोंग अपने भाई किम जोंग उन से ज्यादा तेज और खतरनाक हैं. एक बार जब साउथ कोरिया ने किम जोंग उन के मिलिट्री प्रैक्टिस पर सवाल उठाये तो बहन किम यो जोंग ने साउथ कोरिया को भौंकने वाला कुत्ता तक कह दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें