Paigambar Muhammad Controversy: सऊदी अरब और कतर के बाद अब कुवैत ने भी पैगंबर विवाद पर भारत का विरोध शुरू कर दिया है. हालांकि, भारत सरकार की कार्रवाई से सऊदी अरब और कतर संतुष्ट हो चुके हैं, लेकिन कुवैत ने भारतीय सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. सुपरमार्केट्स में भारतीय सामानों को प्लास्टिक से पैक कर दिया गया है.
गल्फ कंट्री के कई देशों ने भी जतायी आपत्ति
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी, जिस पर इस्लामिक देशों ने आपत्ति जतायी है. गल्फ कंट्री के कई देशों ने भी उस पर आपत्ति जतायी और भारतीय राजदूत को बुलाकर नोटिस दिया. लेकिन भारतीय दूतावास ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया कि विवादित बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है. इसके बाद सऊदी अरब और कतर ने भारत सरकार की प्रशंसा की.
Also Read: पैगंबर पर विवादित बयान से कतर सरकार नाराज, भारत ने कहा- हम सभी धर्मों का करते हैं सम्मान
कुवैत ने अपनाया है सख्त रुख
अब कुवैत ने इस मामले में सख्त रुख अपनाने के संकेत दिये हैं. अरब न्यूज ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दिख रहा है कि सुपर मार्केट में भारतीय सामानों को शेल्फ से हटाकर पैक किया जा रहा है. अल-अरदिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के कर्मचारी भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को स्टोर से हटा रहे हैं.
Kuwaiti supermarket Al-Ardiya Co-Operative Society pulls Indian products from its shelves in protest against remarks from an official of Prime Minister Narendra Modi’s party about the Prophet Muhammad, which were denounced as ‘Islamophobic’ https://t.co/p37E6HZyPX pic.twitter.com/Mv43yiKMTV
— Arab News (@arabnews) June 7, 2022
भारतीय सामान प्लास्टिक शीट्स में पैक
एक स्टोर के सीईओ नसीर-अल-मुतैरी ने कहा कि कुवैती मुस्लिम के तौर पर हम पैगंबर मोहम्मद के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसलिए भारतीय सामानों को प्लास्टिक शीट्स में कवर कर दिया गया है. इन सामानों को दुकानों से हटाया जा रहा है. सुपर मार्केट चेन के एक अफसर ने कहा कि उनकी कंपनी भारतीय उत्पादों के व्यापक बहिष्कार करने की योजना पर काम कर रही है.
Also Read: पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बोले राहुल गांधी- भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब की
अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने भी की बयान की निंदा
कुवैत के बाजार ही नहीं, इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में एक मिस्र की अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने भी बयान की निंदा की है. उसने तो पैगंबर मोहम्मद पर की गयी टिप्पणियों को असल आतंकवाद तक करार दे दिया. सऊदी अरब ने इसे जघन्य अपराध बताया. इसके अलावा खाड़ी देशों के समूह गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल ने भी नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयानों की निंदा की.