25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuwait Fire: कुवैत की आग में भारतीयों समेत 40 से अधिक की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में श्रमिक वर्ग के लोग रहते थे. मरने वालों में कई भारतीय भी शामिल हैं. आग लगने की घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

Kuwait Fire : कुवैत की एक बिल्डिंग में आग लगने से 40 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह आग बुधवार को कुवैत के दक्षिणी इलाके मंगाफ में लगी. अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मजदूरों की बिल्डिंग थी और यहां श्रमिक वर्ग के लोग ही रहते थे. दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है और बताया है कि भारतीय दूतावास मदद के लिए पहुंच चुका है. मरने वालों में अधिकतर भारतीय हैं, हालांकि कुवैत सरकार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. आग लगने की घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि इतने लोगों के मारे जाने की सूचना से सदमे में हूं. 40 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल हैं. हम विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

भारतीयों की बिल्डिंग में लगी आग

आजतक के अनुसार इस इमारत में भारतीय मजदूर रहते थे और मरने वालों में सभी भारतीय हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुुई है. चैनल का दावा है कि यह इमारत भारतीय मजदूरों की थी और मरने वाले सभी भारतीय हैं.कुवैत टाइम्स की खबरों के अनुसार भारतीय दूतावास ने बताया कि कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने अल-अदान अस्पताल का दौरा किया, जहां आग लगने की घटना में घायल हुए 30 से अधिक भारतीय श्रमिकों को भर्ती कराया गया है. राजदूत ने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास से पूरी सहायता का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भरती पीड़ितों की हालत स्थिर है.

अधिकतर लोगों की दम घुटने से हुई मौत

कुवैत के अधिकारियों की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की यह घटना भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे के आसपास की है. अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुुई है. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कुवैत के मंत्री फवाद ने बताया कि वे घटनास्थल पर गए थे और घटना के कारणों का पता लगाने के आदेश दिए हैं. शुरुआती जांच में ये नियमों के उल्लंघन का मामला प्रतीत होता है.

Also Read : Mohan Charan Majhi Oath Ceremony महाप्रभु जगन्नाथ को दिया गया प्रथम निमंत्रण, कुछ देर में शपथग्रहण, 16 मंत्रियों के नाम सामने आए

NEET-UG 2024: दिल्ली हाई कोर्ट NTA को जारी किया नोटिस, काउंसलिंग पर रोक से इनकार, अगली सुनवाई 5 जुलाई को

T20 World Cup 2024: भारत बनाम यूएसए मैच में इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें