12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh News : बांग्लादेश में जमीन का खेला, शेख हसीना बेटा-बेटी और बहन पर मेहरबान

Bangladesh News : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने बेटे, बेटी और बहन को जमीन उपलब्ध करवाई. इसके रिकॉर्ड सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

Bangladesh News : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तख्तापलट के बाद भारत आ गईं थीं. इसके बाद से उनको लेकर कई तरह की खबर आती रहीं हैं. ताजा मामला उनकी संपत्ति को लेकर आ रहा है. dhakatribune.com ने एक खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि उन्नयन कार्त्रिपक्खा (राजुक) पूर्वांचल न्यू टाउन परियोजना में उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए गुप्त रूप से जमीन की खरीद की थी. उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और बेटी साइमा वाजेद पुतुल के साथ-साथ हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना और उनके दो बच्चों को कथित तौर पर 10-10 कट्ठा जमीन दिए गए. इसके रिकॉर्ड सामने आए हैं. परिवार ने 2022 में कुल 60 कट्ठा भूखंडों पर कब्ज़ा कर लिया.

शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद आरोप लगाया गया कि प्लॉट आवंटन से संबंधित फाइलें रिकॉर्ड सेक्शन से हटा दी गईं. इनको कहीं छिपा दिया गया. अफवाह फैली कि फाइलें चेयरमैन के दराज में छिपा दी गईं. अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग के बाद छह संबंधित फाइलें रिकॉर्ड रूम में वापस कर दी गईं. राजुक के उप निदेशक (संपदा एवं भूमि-3) नायब अली शरीफ द्वारा हस्ताक्षरित अंतिम आवंटन पत्र के अनुसार, एक कट्ठा भूखंड की कीमत 3 लाख टका निर्धारित की गई थी. 10 कट्ठा भूखंड की कीमत कुल 30 लाख टका थी. हसीना ने पूर्वाचल परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित राजनयिक क्षेत्र के सेक्टर-27 में रोड नंबर-203 पर प्लॉट नंबर-9 लिया है. उनके नाम पर आवंटन पत्र 3 अगस्त, 2022 को जारी किया गया था.

Read Also : Bangladesh News : शेख हसीना वापस जाएंगी बांग्लादेश? मुहम्मद यूनुस ने भारत के सामने रखी ये शर्त

शेख हसीना के बेटे और बेटी के पास कितनी जमीन है?

शेख हसीना के अलावा उनके बेटे जॉय और बेटी साइमा वाजेद को भी 10-10 कट्ठा के प्लॉट मिले हैं. उनके प्लॉट नंबर क्रमशः 015 और 017 हैं. जॉय का प्लॉट आवंटन पत्र 24 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था, जबकि स्वामित्व पंजीकरण 10 नवंबर को पूरा हुआ था. साइमा के लिए भूखंड आवंटन पत्र 2 नवंबर 2022 को जारी किया गया और उस पर राजुक के एस्टेट और भूमि-3 शाखा के तत्कालीन उप निदेशक हबीबुर रहमान ने हस्ताक्षर किए.

शेख हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना के पास कितनी जमीन है?

हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना और उनके बच्चों को भी पुरबाचल परियोजना में 10-कट्ठा ds प्लॉट मिले. उनके प्लॉट रोड 203, सेक्टर 27 में उसी क्षेत्र में आवंटित किए गए थे. शेख रेहाना का प्लॉट नंबर 013 है, उनके बेटे रदवान मुजीब सिद्दीक का प्लॉट नंबर 011 है, और उनकी बेटी अजमीना सिद्दीक रूपंती का प्लॉट नंबर 019 है. राजुक के एक पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि शेख हसीना के शासन के पतन के बाद, उनके और उनके परिवार के सदस्यों के लिए भूखंडों से संबंधित फाइलें रिकॉर्ड रूम से हटा दी गईं. ये प्लॉट परियोजना के सबसे खास इलाके में स्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें