22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

liz truss: कौन हैं लिज ट्रस जिनसे हार गये भारतीय मूल के ऋषि सुनक, मंगलवार को होगी ताजपोशी

liz truss: ब्रिटेन की सियासत का आज सबसे कद्दावर चेहरा लिज ट्रस का बन गयी हैं. उनका जन्म 26 जुलाई, 1975 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था. उनका पूरा नाम मैरी एलिजाबेथ ट्रस है. वो ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी से आती हैं. लिज मंगलवार को ब्रिटेन की पीएम पद की शपथ लेंगी.

liz truss: कई दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार लिज ट्रस के सिर ब्रिटेन के नये पीएम होने का सेहरा बंध गया. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कड़ी टक्कर में हरा दिया. लिज ट्रस अब बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. बता दें, लिज ट्रस को ब्रिटेन की राजनीति में एक फायरब्रांड नेता के रूप में जाना जाता है. लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. उनसे पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा पीएम बन चुकी है. जीत के बाद ट्रस सभी का आभार जताया है. वो मंगलवार को ब्रिटेन की पीएम पद की शपथ लेंगी.

ब्रिटेन की सियासत का आज सबसे कद्दावर चेहरा लिज ट्रस का बन गयी हैं. उनका जन्म 26 जुलाई, 1975 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था. उनका पूरा नाम मैरी एलिजाबेथ ट्रस है. वो ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी से आती हैं. ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई पूरी करने के बाद ट्रस ने राजनीति में कदम रखते हुए कंजर्वेटिव पार्टी ज्वाइन कर ली. कॉलेज के दिनों से ही लिज राजनीति में गहरी रुचि लेती थीं. छात्र नेता के रूप में उन्होंने कई सुर्खियां बटोरी थीं.

बड़ी जीत नहीं दर्ज कर सकी लिज: पीएम पद के चुनाव के लिए लिज ट्रस सुनक पर बड़ी जीत नहीं दर्ज कर सकें. चुनाव में 82.6 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सुनक को 60,399 मत मिले, जबकि ट्रस को 81,326 वोट मिले. मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के 172,437 सदस्य योग्य थे, वहीं 654 मत खारिज कर दिए गए.

मार्गरेट थैचर और टेरीजा लिज के आदर्श: ब्रिटेन की नई पीएम मार्गरेट थैचर और टेरीजा ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन रही हैं. थैचर को लिज अपना आदर्श मानती हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान करों में कटौती और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की बात कही थी.

सर्वेक्षणों में मिल चुकी थी जीत: कंजर्वेटिव पार्टी के बैकबेंचर सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी सर ग्राहम ब्रैडी ने डाउनिंग स्ट्रीट के करीब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सम्मेलन केंद्र में औपचारिक रूप से ट्रस की जीत की घोषणा की. सर्वेक्षण संस्थानों, राजनीतिक विश्लेषकों और मीडिया संस्थानों को शायद ही कोई हैरानी हुई क्योंकि ट्रस चुनाव पूर्व कई सर्वेक्षणों में सुनक से आगे रही थीं.

मंगलवार को किसिंग सेरेमनी का आयोजन: ब्रिटेन के लिए कल यानी 6 सितंबर का दिन बेहद खास है. कल मौजूदा पीएम बोरिस जॉनसन ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा देंगे. महारानी से मिलने जॉनसन और लिज ट्रस दोनों जाएंगे. इस्तीफा देने के बाद जॉनसन नई पीएम लिज ट्रेस से मुलाकात करेंगे. ब्रिटेन में इसे किसिंग सेरेमनी कहा जाता है. लिज का शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में किया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें