20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imran Khan News: भारत इतना पसंद है तो वहीं चले जाएं, इंडिया की तारीफ करने पर इमरान पर भड़कीं मरियम शरीफ

Imran Khan News: किस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा है कि, भारत इतना ही पसंद है तो वो भारत चलें जाएं. दरअसल, इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के पहले देश के नाम संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की.

Imran Khan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा है कि, भारत इतना ही पसंद है तो वो भारत चलें जाएं. दरअसल, इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के पहले देश के नाम संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की. खान ने भारत को एक खुद्दार मुल्क कहा. उन्होंने कहा कि यूरोपियन एंबेसडर्स की हिम्मत नहीं है कि वो भारत को बताए कि रूस के लिए उनकी पॉलिसी क्या होनी चाहिए.

मरियम शरीफ ने क्या कहा

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PLM-N) की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर जमकर निशाना साधा है. मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि, अगर आपको भारत इतना ही पसंद है तो आप पाकिस्तान की जिंदगी को छोड़कर भारत चले जाएं. बता दें, आज पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग है, हालांकि इमरान ने साफ कर दिया है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे.

इमरान ने तीन बार लिया भारत की नाम

दरअसल, अपने भाषण में इमरान ने तीन बार भारत का जिक्र किया. दो बार उसे खुद्दार कौम बताया और एक बार इवीएम के लिए सराहा. इमरान ने कहा- भारत हमारे साथ आजाद हुआ. उसे मैं बहुत बेहतर जानता हूं. वो एक खुद्दार कौम है. किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि वो भारत को चला सके. वो रूस से तेल खरीद रहे हैं जबकि उस पर बैन लगा हुआ है. मैं पाकिस्तान के लिए भी यही चाहता हूं.

मरियम ने दिया वाजपेयी का हवाला

मरियम नवाज शरीफ इमरान खान के बयान पर कहा कि भारत की तारीफ करने वाले को ये भी पता होना चाहिए कि भारत के अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के खिलाफ 27 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है, लेकिन किसी ने संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है. उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक वोट से हार गये. लेकिन उन्होंने आपकी तरह देश और संविधान को गिरवी नहीं रख दिया.

पाकिस्तान में बिक रहे हैं सांसद- इमरान

शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में इमरान खान ने कहा कि देश के सांसद बिक रहे हैं. उन्हें बंधक बनाया जा रहा है. शरीफ भाइयों ने सियासतदानों को खरीदने की शुरुआत की थी. अब वे लोग पैसे लेकर जमीर बेच रहे हैं. इमरान ने कहा कि रिजर्व सीट वाले भी बिक रहे हैं. हमारे इदारे यानी विभाग तमाशा देख रहे हैं, पब्लिक तमाशा देख रही है. कोई कुछ नहीं बोलता.

अमेरिका के ऊपर लगाया आरोप

अमेरिका के ऊपर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा कि अमेरिका नहीं चाहता था कि वह रूस जायें. उनके अफसर ने कहा था- इमरान अगर नहीं हटता, तो इसके नतीजे भुगतने होंगे. अगर हट गया, तो अमेरिका पाकिस्तान को माफ कर देगा. उन्हें पता था कि मेरे बाद कौन आयेगा. इमरान ने रविवार शाम को सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बौखलाए इमरान खान, एक साथ बुलाई कैबिनेट और संसदीय दल की बैठक, करेंगे बड़ा फैसला

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें