विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकी पॉक्स को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, एमपॉक्स अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है. इसकी घोषणा डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने की.
टेड्रोस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, mpox के लिए आपातकालीन समिति ने मुलाकात की और सिफारिश की कि प्रकोप अब अंतरराष्ट्रीय पर कम हो चुका है और स्वास्थ्य आपातकाल का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने उस सलाह को स्वीकार कर लिया है, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि mpox अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है.
Monkeypox के मामले कम होने पर डब्ल्यूएचओ ने खुशी जतायी
Monkeypox के मामले कम होने पर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने खुशी जतायी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हम वैश्विक स्तर पर एमपॉक्स के मामलों में कमी आने का स्वागत करते हैं. ये वायरस अफ्रीका समेत उन सभी रीजन्स में समुदायों को प्रभावित कर रहा है, जहां पर ट्रांसमिशन अभी भी अच्छी तरह से समझा नहीं गया है. सभी रीजन्स में यात्रा संबंधी मामले निरंतर खतरे को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए ज्यादा खतरा है.
Yesterday, the emergency committee for #mpox met and recommended to me that the outbreak no longer represents a public health emergency of international concern.
I have accepted that advice, and am pleased to declare that mpox is no longer a global health emergency. pic.twitter.com/fImnlZUfUr
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) May 11, 2023
Also Read: डब्ल्यूएचओ ने भारत की 10 लाख महिला आशा स्वयंसेवकों को किया सम्मानित
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने जागरुकता बनाये रखने की सलाह दी
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने सभी देशों से Monkeypox को लेकर सतर्क रहने और जागरुक रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, जोखिम का आकलन करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.