22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Morbi Bridge Collapse: रूसी राष्ट्रपति पुतिन समेत इन विदेशी नेताओं ने जताया शोक, जानिए क्या कहा?

बता दें कि राजधानी गांधीनगर से लगभग 300 किमी दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल करीब 140 साल पुराना है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी बयान सामने आ रहे है. इस घटना में मारे गए 134 लोगों के परिजनों के प्रति सभी ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई बड़े नेताओं ने मामले को लेकर ट्वीट किया है. इस दुखद हादसे में विदेश के नेताओं ने भी शोक जताया है. रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर ट्वीट किया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें.’ रूस की एक समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. हम बहुमूल्य जीवन के नुकसान पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है. वो गुजरात में मोरबी त्रासदी से स्तब्ध थे. उन्होंने ट्वीट किया, “गुजरात से भयानक, चौंकाने वाली खबर.”

रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव

रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि कल मोरबी में एक भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों, प्रधानमंत्री मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ.

PMNRF से मृतकों के परिजन को दो लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा

बता दें कि राजधानी गांधीनगर से लगभग 300 किमी दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल करीब 140 साल पुराना है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें