22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी : अब तक 1300 से अधिक लोगों की मौत, 3.3 करोड़ से अधिक की आबादी है प्रभावित

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से 18 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि 14 जून से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,350 तक पहुंच गई है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बाढ़ का कहर अब भी बदस्तूर जारी है. स्थानीय मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार तक पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से करीब 1350 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 3.3 करोड़ से अधिक की आबादी उससे प्रभावित हुई है. इस बीच, पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटे में बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई है और 14 जून से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,350 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में बाढ़ से 18 की मौत

मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से 18 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि 14 जून से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,350 तक पहुंच गई है. वहीं, राष्ट्रीय बाढ़ मोचन समन्वय केंद्र (एनएफआरसीसी) ने एक अलग बयान में इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में बाढ़ से 17 लोग घायल हो गए हैं और अब तक घायलों की कुल संख्या 12,720 तक पहुंच गई है.

3.3 करोड़ की आबादी प्रभावित

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बाढ़ की विभीषिका में अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकारी विभाग के अधिकारी और वहां के आम अवाम संघर्ष कर रहे हैं. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में बाढ़ से तकरीबन 3.3 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही, एक तिहाई देश जलमग्न है, जिससे 10 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि, यूरोपीय यूनियन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह पाकिस्तान की मदद के लिए आ रहे प्रस्तावों का समन्वय स्थापित कर रहा है.

पीएम शहबाज को याद आया जलवायु परिवर्तन

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए बुधवार को एक टिकाऊ प्रणाली की वकालत की. पाकिस्तान में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के हालात के लिए जलवायु परिवर्तन को प्रमुख कारण माना जा रहा है. खैबर-पख्तूनखवा प्रांत में डेरा इस्माइल खान की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में बाढ़ के अभूतपूर्व हालात हैं, जिससे लोगों की जिंदगियों, बुनियादी ढांचे और फसलों को नुकसान हुआ है. वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे पुनर्वास कार्य की समीक्षा के लिए वहां गए थे.

Also Read: पाकिस्तान में बाढ़ से मचा है हाहाकार, अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत, लाखों लोग हो गए बेघर
मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख मुआवजा देगी सरकार

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि यह राजनीति से ऊपर उठने और सेवा तथा कल्याण की भावना दर्शाने का समय है, क्योंकि राहत एवं पुनर्वास गतिविधियों के लिए अरबों रुपये चाहिए. ‘बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम’ के तहत बाढ़ राहत के लिए चिह्नित राशि बढ़ाने के फैसले की घोषणा करते हुए शरीफ ने कहा कि इस पैकेज के तहत प्रत्येक बाढ़ग्रस्त परिवार को 25,000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मृतकों के रिश्तेदारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें