Bangladesh News: बांग्लादेश में आए दिन अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं. अभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक प्रमुख इलाके हातिरझील में एक महिला पत्रकार की शव मिली है. स्थानीय लोगों ने मंगलवार की रात झील में एक शव को तैरते हुए देखा इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतका की पहचान 32 वर्षीय रहनुमा के रूप में की जा रही है जो एक निजी टेलीविजन चैनल में न्यूज़ एंकर थी.
यह भी पढ़ें China News: कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता को मिली मौत की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला
क्या है मौत की असली वजह
रहनुमा के पति शायेद शुभ्र ने बयान देते हुए कहा है कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है क्योंकि कुछ समय पहले ही उन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन देश के मौजूदा हालात के वजह से वह औपचारिक रूप से अलग नहीं हो पाए थे. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
यह भी जानें
मंगलवार की रात रहनुमा अपने घर नहीं लौटी और उनके पति ने उन्हें फोन मिलाया तो उन्होंने कहा कि वह अभी व्यस्त हैं. उनके पति ने यह भी बताया कि कुछ साल पहले दोनों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और हाल के दिनों में उन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. रहनुमा की मौत के बाद बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मच गई है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पुत्र संजीव वाजिद ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है उन्होंने कहा है कि गाजी टीवी न्यूज़ रूम की संपादक राहनुमा का शव हाथिरझील में बरामद हुआ है. रहनुमा एक पत्रकार थी और अगर उनकी हत्या हुई है तो यह बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और हमला है.
यह भी देखें