NASA Parker Solar Probe: नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य के सबसे करीब पहुंचने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (US Space Agency) ने बताया कि यह यान 24 दिसंबर को सूर्य से मात्र 3.8 मिलियन मील यानी (6.1 मिलियन किलोमीटर) की दूरी तक पहुंचा. इस दौरान, यान पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य स्थिति में रहा. यह मिशन सूर्य के रहस्यों (mysteries of sun) को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सूर्य के करीब पहुंचने के बाद सुरक्षित संकेत भेजा
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद यान ने गुरुवार देर रात एक संकेत भेजा, जिसमें उसके सामान्य संचालन और स्वास्थ्य की पुष्टि हुई. जॉन हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी, मैरीलैंड स्थित टीम ने इस संकेत को प्राप्त किया. नासा ने कहा कि यान ने सूर्य के पास से गुजरते हुए 4,30,000 मील प्रति घंटे (6,92,000 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति और 1,800 डिग्री फारेनहाइट (982 डिग्री सेल्सियस) के तापमान को सहन किया.
वैज्ञानिकों को मिलेगी नई जानकारी
पार्कर सोलर प्रोब 1 जनवरी को अपनी रिकॉर्ड तोड़ यात्रा का विस्तृत डेटा भेजेगा. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह मिशन सौर पदार्थ के अत्यधिक गर्म होने, सौर हवा की उत्पत्ति और ऊर्जावान कणों के प्रकाश की गति तक पहुंचने के रहस्यों को उजागर करेगा.
अनछुए क्षेत्र से डेटा लाने की उम्मीद
मिशन प्रबंधक निक पिंकिने ने कहा कि अब तक कोई मानव निर्मित यान किसी तारे के इतने करीब नहीं पहुंचा. यह यान ‘अनछुए क्षेत्र’ से महत्वपूर्ण डेटा ला रहा है. 2018 में शुरू हुए इस मिशन ने शुक्र ग्रह के पास से उड़ान भरते हुए सूर्य के करीब पहुंचने की कक्षा में प्रवेश किया. 2021 में इसने सूर्य के वायुमंडल और कोरोना से जुड़ी नई जानकारी दी थी.
सूरज और सौर मंडल के रहस्यों की ओर कदम
नासा की अधिकारी निक्की फॉक्स ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य के अध्ययन के नए आयाम खोले हैं. इस मिशन से शुक्र ग्रह की सतह के अध्ययन में भी नई संभावनाएं पैदा हुई हैं. वैज्ञानिक इसे सूर्य और सौर मंडल के रहस्यों को समझने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.