Mexico: मेक्सिको में बंदूकधारियों ने नौसेना (Navy) के एक ‘रियर एडमिरल’ की शुक्रवार 8 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी. मेक्सिको की नेवी ने बताया कि बंदरगाह शहर मंजानिलो में हमलावरों ने एक रियर एडमिरल की गोली मारकर हत्या कर दी. रियर एडमिरल नौसेना यानी जल सेना का सबसे पड़ा पद ‘फुल एडमिरल’ से नीचे का पद है.
स्थानीय मीडिया ने नौसेना के अफसर का नाम फर्नांडो गुएरेरो अल्कांतार बताया है. जल सेना के प्रवक्ता ने अभी अधिक्री के नाम की पुष्टि नहीं की है. नेवी ने एक बयान में बताया कि जिस समय नौसेना अधिकारी पर हमला किया गया उस समय वह अपने निजी वाहन से यात्रा कर रहे थे. अधिकीरी की हत्या की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है.
मेक्सिको में मादक पदार्थों (narcotics) के तस्करों की ओर से उच्च पदस्थ ( बड़े पदों) अधिकारियों पर हमले के मामले बहुत कम हैं. साल 2013 में बंदूकधारियों ने पड़ोसी राज्य मीचोआकन में वाइस एडमिरल कार्लोस मिगुएल सालाजार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
भाषा के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: नागा विद्रोहियों की चेतावनी, भारत सरकार के खिलाफ फिर से संघर्ष की धमकी