15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nigeria News: नाइजीरिया में गिरी स्कूल की इमारत 22 छात्रों की मौत, 100 से अधिक घायल

Nigeria News: दुर्घटना उस वक्त हुई जब कक्षाएं चल रही थीं. बताया जा रहा है कि घायल और मलबे में फंसे लोगों को निकालकर उनका इलाज कराया जा रहा है पर मरने वालों को संख्या अभी भी बढ़ रही है.

Nigeria News: उत्तर मध्य नाइजीरिया की राजधानी अबुज से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. अबुज में दो मंजिला स्कूल के ढहने से 22 छात्रों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना उस वक्त हुई जब कक्षाएं चल रही थीं. बताया जा रहा है कि घायल और मलबे में फंसे लोगों को निकालकर उनका इलाज कराया जा रहा है पर मरने वालों को संख्या अभी भी बढ़ रही है. हादसे की खबर मिलते ही नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी, सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पहुंकर लोगों के बचाव में जुट गई.

यह भी पढ़ें Jammu and Kashmir News: गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में किया संशोधन, उपराज्यपाल के अधिकार बढ़े

कक्षा चलने की बीच ही गिरी इमारत

दरअसल यह घटना पठारी राज्य के बुसा बुजी समुदाय में सेंट्स एकेडमी कॉलेज की है. यहां कक्षा शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला स्कूल की इमारत गिर गई और 22 से अधिक बच्चों की मौत हो गई. मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 15 वर्ष या उससे कम बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुल 154 छात्र फंसे हुए थे जिसमें से 132 को बचा लिया गया है और उन सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राज्य के सूचना आयुक्त ने एक बयान में बताया है कि चिकित्सा देखभाल करने के लिए सरकार ने विभिन्न अस्पतालों को बिना दस्तावेज और भुगतान के उपचार को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.

लोगों का रो-रो कर बुरा हाल

घटनास्थल पर दर्जनों ग्रामीण स्कूल के आसपास इकट्ठा हो गए. यहां के मौजूद लोग अपने परिवारों की पहचान कर रहे थे. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था. कहीं चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी तो वहीं कुछ लोग मदद मांगते भी दिखाई दे रहे थे. पुलिसकर्मी व बचाव में जुड़े लोग, छात्रों को अंदर से निकालने का प्रयास कर रहे थे.

कुछ वर्षों में गिरी हैं कई इमारतें

अफ्रीका में सबसे अधिक आबादी वाला यह देश नाइजीरिया जिसमें इमारत का गिरना आम बात हो गया है. पिछले कुछ वर्षों में दर्जनों से भी अधिक इमारतें गिर चुकी हैं. इस स्कूल के गिरने के पीछे का कारण स्कूल की कमजोर संरचना और इसका नदी के किनारे स्थित होना बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें